बॉलीवुड में बेबो के नाम से पहचाने जाने वाली करीना कपूर सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। अपनी फोटोज की वजह से करीना आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज कल उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी काफी ट्रोल की जा रही हैं।
वर्कआउट को लेकर कोई समझौता नही करती
करीना सैफ से शादी करके 2 बच्चों की माँ बन चुकी हैं। उसके बाद भी करीना की फिटनेस लाजवाब है। करीना रोज़ वर्कआउट को लेकर कोई समझौता नही करती है। खुद को कैसे फिट और मेन्टेन रखना है, करीना अच्छे से जानती है। लेकिन इन दिनों एक और बात को भी लेकर करीना सुर्खियों में है। करीना ने हॉटस्टार के एक शो स्टार वर्सेस फूड में अपने खान पान को लेकर काफी खुलासे किए हैं। करीना ने बताया कि वो कुछ ऐसा रूम में लेकर जाती है जिसके बारे में सुनकर सब हैरान हैं।
करीना अपने लुक को लेकर हमेशा सबकी नजरों में बनी रहती हैं। बेटो को जन्म देने के बाद भी करीना ने अपना फिगर एकदम से पहले जैसा कर लिया। लेकिन करीना ने बताया कि वो बैडरूम में एक चीज पीने के लिए ले जाती हैं। करीना ऐसा भी कर सकती हैं, ये किसी ने सोचा भी नही था। कई बार सैफ ने भी करीना की सीक्रेट्स शेयर किए हैं। उन्होंने ने बताया है कि करीना रूम में अलग ही हरकत करती हैं। करीना की हरकतों से सैफ भी कभी कभी परेशान तो कभी हस पड़ते हैं।
करीना ने बताया वो बिना पिये नही रह सकती
चलिए आज आपको बता ही देते है कि करीना ऐसा कौन सा खुलासा किया है। जिसकी वजह से सब हैरान हैं। करीना ने बताया कि वो बैडरूम में एक पाजामे, सैफ के साथ एक गन्दी चीज और ले जाती हैं। ऐसी गन्दी चीज जिसे सुनकर सब हैरान हैं। करीना ने खुद कबूला की वो इसके बगैर एक रात भी नही रह सकती।करीना को ये गन्दी चीज के बगैर बिल्कुल भी चैन नही आता है। करीना को ये रोज़ चाहिए ही चाहिए। करीना रोज़ अपने रूम में वाइन की बोटल ले जाती हैं। करीना ने बताया वो बिना पिये नही रह सकती। उन्हें रोज़ पीने के लिए चाहिए। साथ मे वो अपना धारीदार पजामा रोज़ ले जाती हैं।