प्रेगनेंसी को लेकर आलिया ने किया अपने लुक में चेंज, सिंपल ड्रेस में आई नजर।

प्रेगनेंसी को लेकर आलिया ने किया अपने लुक में चेंज, सिंपल ड्रेस में आई नजर।

क्यूट और खूबसूरत सी दिखने वाली आलिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अपनी प्रेगनेंसी के साथ साथ अपनी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर भी काफी बिजी चल रही थी। सभी इवेंट में आलिया को बराबर शिरकत करते हुए देखा गया है। आलिया के फैंस उत्सुक थे आलिया का बेबी बम्प और सिंपल लुक देखने के लिए।

सिंपल ड्रेस में पोज देते हुए

प्रेगनेंसी को लेकर आलिया ने किया अपने लुक में चेंज, सिंपल ड्रेस में आई नजर।
कपूर खानदान की बहू, रणवीर कपूर की पत्नी आलिया कपूर आज कल लोगों के दिमाग मे छाई हुई हैं। शादी के बाद जल्द ही अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज अपने फैंस के साथ बांटकर आलिया अबकी नजरों में आ गयी है । लोग उनकी फिल्मों को लेकर उतनी चर्चा नही कर रहे जितना कि उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सब ध्यान लगाए हुए हैं। आलिया की फिल्म डार्लिंग्स जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही आलिया अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर रही थी। आलिया को हाल ही में सिंपल ड्रेस में पोज देते हुए क्लिक किया गया है। जिसमें आलिया अपनी कार से उतरती हुई नजर आ रही है। आलिया ने लाइट ऑरेंज कलर का सिंपल सा ड्रेस पहना हुआ है। आलिया अपने इस सिंपल लुक में गजब लग रही हैं।

सिंपल लुक में आलिया पंजाबी कुड़ी लग रही

प्रेगनेंसी को लेकर आलिया ने किया अपने लुक में चेंज, सिंपल ड्रेस में आई नजर।

आलिया को इस लुक में देखकर उनके फैंस एकदम से दंग रह गए हैं। एकदम सिंपल लुक में आलिया पंजाबी कुड़ी लग रही है। वही उनके फैंस उनकी इस ड्रेस में उनके बेबी बम्प को देखने की कोशिश कर रहे हैं कोई कह रहा है कि बेबी बम्प दिख रहा है। किसी ने उस पर कहा कि बेबी 2-3 महीने का हो गया क्या? कोई उनके सिंपल लुक पर सवाल उठा रहा है। आलिया की ये फोटोज कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।
आलिया जल्द ही डार्लिंग्स में नजर आने वाली है। डार्लिग्स 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। शेफाली शाह और विजय शर्मा के साथ आलिया नजर आने वाली हैं। आपके लिए एक और जानकारी भी है। आलिया अपनी ही इस फिल्म में प्रोड्यूसर भी हैं। आलिया की फिल्म को लेकर भी उनके फैंस बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *