बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की एक्ट्रेस बेटी नही है किसी से कम, डायबिटीज के कारण हुई मौत।

बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की एक्ट्रेस बेटी नही है किसी से कम, डायबिटीज के कारण हुई मौत।

बॉलीवुड में किसी जमाने में फिल्मों में अपने अभिनय से सबको दीवाना कर देने वाली मौसमी इंडस्ट्री से अब काफी दूर हैं। लेकिन उनकी बेटी भी एक बेहतरीन अदाकार है। मौसमी की बेटी को लेकर सोशल मीडिया में अचानक एक हलचल सी हुई है। जिस कारण मौसमी का नाम फिर से लोगो की जुबान पर आ गया। इनकी बेटी की कुछ तस्वीरें फैंस को इतनी पसन्द आई कि वायरल हो गई।

कौन है मौसमी की बेटी?

बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की एक्ट्रेस बेटी नही है किसी से कम, डायबिटीज के कारण हुई मौत।
सोशल साइट्स पर अचानक से मौसमी की उनकी बेटी के साथ कुछ फोटोज वायरल हो गई हैं, जिसे देखकर सब शॉक्ड हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी की अचानक कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल होने लगी। फैंस इन तस्वीरों को काफी लाइक्स भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि मेघा चटर्जी बॉलीवुड में कुछ ही टाइम पहले दिखाई दी हैं। बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी मेघा अपनी माँ के साथ टेलीविजन के तलाश सीरियल में भी दिखाई दे चुकी हैं। मेघा के बारे में और जानकारी दे तो मेघा एक्ट्रेस होने के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं।

मेघा का बॉलीवुड कनेक्शन

बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की एक्ट्रेस बेटी नही है किसी से कम, डायबिटीज के कारण हुई मौत।

बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रही मेघा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत रसलान फिल्म से की थी। रसलान में मेघा के साथ राजवीर ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी। रसलान के डायरेक्टर मोहन शर्मा ने मेघा की राजवीर से मुलाकात कराई थी। उसके बार दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलने लगे और बहुत ही जल्द दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट भी किया। लेकिन इनके परिवार में इनकी माता जी राजवीर को पसन्द नहीं करती थी। उनका कहना था कि इससे दूर रहे और राजवीर को छोड़ दें
2006 में ऐसा क्यों होता है’ फिल्म में इन्हें चुना गया। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में काम करने पर मेघा को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। उसके बाद 2009 में रसलान में में मेघा नजर आई। उसी साल मेघा को रेडियो फिल्म में भी एक और मौका मिल गया। इस फिल्म में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमियां के साथ इन्हें काम करने का मौका मिला। मेघा सोशल मीडिया में एक्टिव कम ही रहती हैं।
मौसमी की एक और बेटी थी पायल चटर्जी। पायल डायबिटीज की पेशेंट थी। 2018 में पायल अचानक कोमा में चली गयी। फिर 2019 में पायल सिर्फ 45 साल की उम्र में सबको छोड़कर चली गई। पायल के जाने का पूरा परिवार को काफी दुख हुआ था।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *