बॉलीवुड में आए दिन एक न एक खुलासे होते रहते हैं। इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेसेस के न जाने कितने ही कास्टिंग काउच के किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर पर लगने वाले इल्जाम सामने आते ही रहते हैं। ऐसे में लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री से बुरी कोई और जगह हो ही नही सकती। कई एक्ट्रेसेस ने अपने बयानों में बताया है कि फिल्मों में रोल पाने के लिए उन्हें कई तरह के कॉम्प्रोमाइज करने पड़े हैं।
मलिका ने खोला राज

कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मलिका शेरावत ने खुलकर इस मुद्दे पर सच बोला। उन्होंने बताया कि कैसे एक एक्ट्रेस को किसी फिल्म में रोल पाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है। मलिका ने इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखी। आपको बता दें कि मलिका फिलहाल में भारत को छोड़कर विदेश में जाकर बस गई हैं। मलिका की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी फिल्म R/kay के बारे में चर्चा है कि वो कब रिलीज हुई कब आकर चली भी गई, किसी को कानो कान खबर भी न लग सकी।
उसी दौरान मलिका ने ये सनसनी खेज खुलासा करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री का राज सबके सामने रख दिया कि A कैटेगरी के सभी एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि मलिका ने उनकी बात मानने से मना कर दिया था। मलिका ने बताया कि बॉलीवुड के हीरो एक्ट्रेसेस को पूरी तरह से कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, और साथ ही एक्टर जो चाहते हैं, उन्हें न चाहते हुए भी एक्ट्रेसेस को उनकी बात माननी ही पड़ती है।
कोई कोम्प्रोमाइज नही करती
आपको बता दें कि मलिका अभी 45 वर्ष की हो चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि जो भी कोई एक्ट्रेस अपने फिल्म के एक्टर की बात मानकर काम करती है, वो खुशी खुशी फिल्म पूरी करती है। उसे फिल्म से निकालने का भी कोई डर नही रहता, और न ही उसके कोई सीन्स या रोल को काटा जाता है।
मलिका ने बताया कि बॉलीवुड में एक्टर्स को सिर्फ वो ही एक्ट्रेसेस पसन्द आती है जो उनकी हर बात मान सकें और पूरी तरह से उनके कंट्रोल में रह सकें। माना कि एक्टर का मन हुआ आपको सुबह सुबह 3 बजे कॉल कर सकता है, और आपको उसी समय में अपने घर पर बुलाता है। तब आपको उसी समय उसके घर जाना ही होगा, वरना आपको फिल्म से बाहर कर दिया जाएगा।
मलिका ने बताया कि वो इस तरह का कोई कोम्प्रोमाइज नही करती हैं। यही उनकी पर्सनैलिटी है। मलिका को हल ही में रजत कपूर की फिल्म आर के में देखा गया है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।