बॉलीवुड जगत में नई पीढ़ी की कलाकार जान्हवी कपूर हॉटनेस के मामले में किसी से कम नही। जान्हवी की ग्लैमरस तस्वीरों को युवा वर्ग काफी पसंद करता है। उनकी बोल्ड ड्रेस में तस्वीरें युवाओं को एकदम से आकर्षित कर देती हैं। 29 जुलाई को रिलीज हुई जान्हवी की फिल्म गुड लक जेरी को लेकर जान्हवी काफी बिजी चल रही थी। फिल्म को OTT प्लेटफार्म हॉट स्टार पर रिलीज किया जिसमें फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। जान्हवी ने अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नही छोड़ी। टेलीविजन शो के हर सेट पर जान्हवी दिखाई दी। और हर जगह अलग अलग उनका स्टाइलिंग लुक देखने को मिला।
डांस रियालिटी शो में पहुंची जान्हवी
टीवी पर डांस रियलिटी शो DID सुपर मॉम्स के सेट पर जान्हवी का बोल्ड लुक देखकर उनके फैन्स दंग रह गए। जान्हवी ने DID पर जाने के लिए डीप नेक ब्लाउज और गाउन के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था। जिसे देख वहां सब उनको ही देखते रह गए। शो में जाने से पहले फोटोग्राफर को जान्हवी ने खूब पोज भी दिए। जान्हवी की ड्रेस ऊपर से इतनी ओपन थी कि ऊपर से सब कुछ दिख रहा था। उनकी डीप क्लीवेज वाली तसवीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जान्हवी ने जो पोजेस दिए हैं। उन्हें देखकर कोई भी घायल हो सकता है। जान्हवी सोशल मीडिया पर अक्सर नई नई फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी हर तस्वीर जमकर वायरल ही जाती है। इस बार भी जान्हवी ने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जिसको देखकर फैन्स उस पर कमेंट करने से खुद को नही रोक पा रहे हैं
जान्हवी की पर्सनल लाइफ
जान्हवी की पर्सनल लाइफ को लेकर अगर जिक्र करें तो श्रीदेवी जी की बेटी जान्हवी काफी क्यूट और डेरिंग गर्ल हैं। जान्हवी की तरह उनकी बहन खुशी भी किसी से कम नही। हाल ही में जान्हवी की फ़िल्म की स्क्रीनिंग के टाइम पर जान्हवी और उनकी बहन खुशी को पिता बोनी कपूर के साथ देखा गया है। तीनो ने ही वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। खुशी कपूर भी जान्हवी की तरह काफी हॉट लगती हैं। उनका भी फिगर देखने मे लाजवाब है।
कई लोगो का जान्हवी के फिगर को लेकर सवाल था कि जान्हवी ने भी क्या ब्रेस्ट सर्जरी कराई है। लेकिन इस सवाल का अभी तक कोई जवाब नही मिला है। खबरों की माने तो जान्हवी ने अपने लुक और बॉडी के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नही किया है। नेचुरल लुक के साथ जान्हवी हमेशा ही हॉट और बोल्ड नजर आती हैं। जान्हवी इन दिनों वरुण धवन के साथ यूरोप में देखी गई है। जहाँ अपनी नई फिल्म की शूटिंग को लेकर वो वरुण के साथ मस्ती करते स्पॉट हुई। सोशल मीडिया में जान्हवी ने वो फोटोज खुद शेयर की हैं। जिसमे वो वरुण धवन के साथ जंगल मे बैठी हुई दिख रही हैं।