टीवी सीरियल जो एक रूढ़ि वादी समाज की परंपराओं को दिखाता था। समाज के विरुद्ध जिसने कट्टरता से बाहर निकलने के लिए लोगो को जागरूक किया। उस अभियान का हिस्सा रही बालिका वधु आनंदी का किरदार शायद ही कोई भुला सके। लोग तो आनंदी का सही नाम भी नही जानते। उनके लिए तो आनंदी ही एक चेहरे की पहचान हैं। आज की आनंदी उर्फ अविका गोर किसी अप्सरा से कम नही। लेकिन अविका की इस बार की फोटोज ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है।
अविका गोर का नया लुक
छोटी सी बच्ची रही अविका अब बड़ी हो चुकी है। 25 साल की हो चुकी अविका अब एक बोल्ड और से’क्सी मॉडल लगती है। अविका ने सोशल साइट्स पर अपने नए लुक की काफी सारी फोटोज शेयर की हैं। जिन्हें देख हर कोई इनका दीवाना हो गया है। 2016 में रेड कार्पेट पर वाक करते हुए अविका को देखा गया था। तब अविका ने नीले रंग का गाउन पहना हुआ था। जिसमे अविका बहुत ही सुंदर लग रही थी। लेकिन अविका की अब की तस्वीरें देख कोई भी उनका दीवाना हो जाये। बैडरूम में खिंची तस्वीर में काफी हॉट नजर आ रही हैं। बिकनी पहनकर पानी मे खड़ी अविका को देख उनके फैंस उनके कायल हो गए हैं। अविका की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है अविका ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी कुछ हॉट वीडियोज भी शेयर की है। जिसे देख सब उनके दीवाने हो गए हैं। वीडियो में अविका काफी हॉट नजर आ रही है। इसके साथ ही अविका ने काफी शूट कराए हैं जिन्हें एक बार जरूर देखें।
एक्ट्रेस का फिलमी सफर
टीवी का फेमस शो बालिका वधु की स्टार किड अविका अब किसी हॉट गर्ल से कम नही। कभी डरी डरी सी सहमी सी अविका अब एक हॉट मॉडल बन चुकी है। अविका थोड़ी सी बड़ी हुई तो ससुराल सिमर का सीरियल में दिखाई दी। जिसमे अविका ने एक मैरिड विमेन का रोल अदा किया था। खबर है कि जल्द ही ये छोटी सी अविका एक फिल्म में डेब्यू करने जा रही है। जी हां सुनकर हैरान मत हो जाना। अविका जल्द ही एक हॉरर फिल्म बनाने जा रही है। महेश भट्ट द्वारा अविका लांच होने वाली है जल्द ही। अविका हॉरर फिल्म में कैसी नजर आने वाली है ये सभी देखना चाहते हैं। ससुराल सिमर का शो में देखने के बाद अविका गायब हो गई थी। लेकिन जल्द ही अविका को देखने की तमन्ना सबकी पूरी होने वाली है। शायद इसलिए भी अविका ने खुद को नए रूप में लोगो के सामने उतारा है। अविका का हॉट लुक देखकर सब हैरान होने वाले हैं। लेकिन उम्मीद है कि इस नए जमाने की अविका को सब वैसे ही पसन्द करेंगे जैसे पहले टीवी की दुनिया मे किया था।