बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी सबसे फेमस और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल हैं। सोशल साइट्स पर शिल्पा और राज आये दिन अपनी कपल फोटो या मजेदार वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। इनके फैन्स भी उन फोटोज को खूब पसंद करते हैं। ये बात भी है की राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी को शिल्पा की वजह से डिवोर्स दिया। शिल्पा पर भी ये इल्जाम लगता है कि उसने राज की पहली पत्नी कविता का घर तोड़कर खुद का घर बसा लिया।
राज ने खोला अपनी पत्नी का अफेयर का राज
राज कुंद्रा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमे उन्होंने खुलकर बताया कि शिल्पा पर बार बार इल्जाम लगाए जा रहे हैं, इसलिए मैं अब सच्चाई सामने रख रहा हूँ। राज ने बताया कि उनकी पहली पत्नी कविता का अफेयर चल रहा था। राज ने अपना पक्ष रखते हुए बात साफ कर दी कि उनकी पत्नी को उनकी माँ ने कई बार उनके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। यही एक वजह रही कविता को तलाक देने की।
इंटरव्यू में राज ने और भी बातों का जिक्र किया। राज ने बताया कि सालो बाद शिल्पा को लेकर उठ रहे सवालों की वजह से मैं आज इस मुद्दे पर जिक्र कर रहा हूँ। दोषी शिल्पा नहीं, बल्कि कविता को तलाक देने की वजह है कि कविता का और मेरी बहन के पति वंश का अफेयर चल रहा था। मेरी माँ ने कई बार रंगे हाथों पकड़ा। उस वक्त 2 परिवार बरबाद हो रहे थे लेकिन उन दोनों को इस बात से कोई फर्क नही पड़ रहा था। राज ने आगे भी कहा कि कविता ने धोका दिया ठीक है लेकिन वो 2 परिवारों को बर्बाद कर रही थी। उसके लिए मैं उसे कभी माफ नही करूँगा।
राज कुंद्रा को नहीं मिलने देती बेटी से
राज कुंद्रा ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कविता उसकी बेटी से भी उसे नही मिलने देती है। राज अपनी बेटी से मिलने की काफी कोशिश कर चुके हैं। राज ने आगे बताया कि महज 40 दिन ही राज अपनी बेटी को देख पाए हैं। उसके बाद शिल्पा से शादी करके इंडिया में आकर बस गए। राज आगे बताते हैं कि कविता नही चाहती कि राज अपनी बेटी से मिले। बेटी छोटी थी इसलिए कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में फैसला किया। राज का कहना है कि कविता की फैमिली भी मिलने नही देती, लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब बेटी को अपने पिता से मिलने से कोई नही रोक पाएगा।
राज आगे बोले कि शिल्पा को लेकर पुरानी बातें फिर उठने लगी थी। राज ने शिल्पा पर लगने वाले इल्जामों की न्यूज़ को शिल्पा को भी भेजे। शिल्पा नही चाहती थी कि राज सच्चाई सबको बताएँ। लेकिन शिल्पा पर इल्जाम लगने की वजह स राज से रहा नही गया और उन्होंने अपनी पत्नी कविता का राज सबके सामने खोल दिया। अब कविता क्या सोचती है इस बारे में राज ने कहा उन्हें कोई फर्क नही पड़ता।