बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी सबकी आइडल जोड़ी है। इंडस्ट्री में इनकी जोड़ी को सबसे सक्सेसफुल रिलेशनशिप माना जाता है। दोनों के आपसी प्यार को सभी ने कई बार देखा है। दोनों की किसी भी तरह की लड़ाई जैसी कोई खबर सामने नही आई है। हर पति पत्नी की तरह दोनो के बीच नोक झोंक तो चलती रहती है लेकिन एक दूसरे पर इल्जाम जैसा किसी ने कुछ नही कहा है।
वायरल हो रही फोटो
ऐश्वर्या राय शादी से पहले भी काफी बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी है। और शादी के बाद भी ऐश्वर्या ने फिल्में बनाने नही छोड़ा है। क्योंकि ऐश्वर्या के पति और उनका परिवार उनको समझता है और पूरी तरह से सपोर्ट करता है। ऐश्वर्या के साथ अमिताभ की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही है। फोटो एडिटेड नही है सच हैं लेकिन इन फोटो के पीछे का राज कुछ और है। ये सच है कि ऐश्वर्या को अमिताभ जी से गले मिलते और उनकी बाहों में काफी सारी फ़ोटो क्लिक हुई हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये फोटोज उनके लिए आम हैं। अमिताभ का ऐश्वर्या के साथ बाप बेटी के जैसा रिश्ता है। फिल्मी एक्टर्स होने की वजह से उनके बीच कोई लिहाज शर्म जैसा बंधन नही। ऐश्वर्या के साथ पहले भी अमिताभ ठुमके लगा चुके हैं। ऐसे में ऐश्वर्या को छू लेने उनके परिवार में कोई पाप नही। अमिताभ के परिवार में सबको एक दूसरे पर भरोसा है इसलिए ऐश्वर्या को कई बार किसी भी इवेंट पर अमिताभ के साथ देखा गया है।
ऐश्वर्या अभिषेक को कमरे में नही घुसने देती
अभिषेक बच्चन 2014 में प्रो कबड्डी की टीम के ओनर थे। एक बार की बात है अभिषेक बच्चन अपनी टीम की ट्रेनिंग के लिए चेन्नई गए थे। उस दौरान उन्होंने संस्थापक के ऑफिस में फर्श पर कई सारी ट्राफियां रखी देखी। अभिषेक ने उनसे सवाल किया कि ऐसा क्यों हैं? तब संस्थापक जेपीआर जी ने बताया कि ये ट्रॉफियां नीचे इसलिए रखी है कि वो नही चाहते कि ये पुरस्कार उनके सिर पर चढ़ जाए।
अभिषेक उनकी बातों से काफी ज्यादा प्रभावित हो गए। और वहां से वापस लौटने के बाद अभिषेक ने अपनी और ऐश्वर्या की सारी ट्रॉफियों को नीचे सजा दिया। पूरा कमरा ट्रॉफियों से भर गया। जब ऐश्वर्या कमरे में आई तो ये सब देखकर गुस्से में लाल पीली हो गई। अभिषेक ने उन्हें पूरी बात भी बता दी लेकिन तब भी ऐश्वर्या का गुस्सा कम नही हुआ। और उन्होंने अभिषेक को कमरे से बाहर निकाल दिया। अभिषेक ने पूरी 2 रातें कमरे से बाहर बिताई। बाद में ऐश्वर्या ने माफ कर दिया और दोनों प्यार से रहने लगे। अभिषेक और ऐश्वर्या काफी फिल्में एक साथ कर चुके हैं।