अरबपति अमिताभ बच्चन का छोटा भाई जी रहा है गरीबी में, दोनों के बीच नही है बोल चाल।

अरबपति अमिताभ बच्चन का छोटा भाई जी रहा है गरीबी में, दोनों के बीच नही है बोल चाल।

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के अभिनय का कोई जवाब नहीं। सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं, उनकी पूरी फैमिली भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती है। अमिताभ बच्चन की अब उम्र आराम करने की है लेकिन अपनी एक्टिंग से वो आज भी किसी न किसी फिल्मों में अपनी सक्रियता दिखा ही देते हैं।

पूरा परिवार है इंडस्ट्री में

अरबपति अमिताभ बच्चन का छोटा भाई जी रहा है गरीबी में, दोनों के बीच नही है बोल चाल।
70 के दशक में फिल्मों में आए अमिताभ बच्चन को आज बच्चे तक जानते हैं। कौन बनेगा करोड़पति जैसे रियलिटी शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन को हर वो शख्श भी जानने लगा है, जो टीवी की दुनिया से दूर रहता था। परिवार में सिर्फ अमिताभ ही नही। उनकी पत्नी जया बच्चन भी अपने जमाने की फेमस अदाकार रह चुकी हैं। अमिताभ और जया बच्चन ने कई फिल्में एक साथ की हैं। उस जमाने मे ही नही बुढ़ापे में भी दोनों को फिल्मों में एक साथ देखा गया है। बेटा अभिषेक बच्चन भी एक बेहतरीन कलाकार है। हालांकि अभिषेक की सारी फिल्में हिट नही होती लेकिन अभिषेक ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। फिर जुड़ा एक और सदस्य उनके परिवार में, वो हैं उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन। विश्व सुंदरी रही ऐश्वर्या की पहचान कराने की जरूरत नही। इन्हें हर वर्ग का व्यक्ति अच्छे से पहचानता है। इनकी भी कई सुपर हिट फिल्में सभी देख चुके हैं। मीडिया हो या सोशल मीडिया अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।

भाई जी रहा गरीबी में।

अरबपति अमिताभ बच्चन का छोटा भाई जी रहा है गरीबी में, दोनों के बीच नही है बोल चाल।
अमिताभ बच्चन की बात करें तो अकेले अमिताभ आज की तारीख में लगभग 3000 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में इनका पॉपुलर होना तो बनता है। जबकि पूरी फैमिली फिल्मों के इलावा भी अलग अलग तरीकों से पैसा कमाती है। गरीबी शब्द का इनके परिवार से दूर दूर तक का नाता नही है। वही एक शख्श ऐसा भी है जो भले ही इनके परिवार का न हो लेकिन इनका सबसे करीबी रिश्ता है। आपको बता दें की अमिताभ बच्चन के भाई गरीबी में जी रहे हैं, और काफी बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं। अनूप रामचंद्र की जो अमिताभ बच्चन के चचेरे भाई हैं। चचेरे भाई होने के बाद भी वो गरीबी में जी रहे हैं। असल बात ये है कि अब दोनों भाइयों के बीच बोल चाल नही है। जमीन को लेकर दोनों भाइयों में एक विवाद हो गया था। इनका एक पुस्तैनी घर है जिसमे अनूप रहते हैं। उसे लेकर अमिताभ और अनूप के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। अमिताभ बच्चन ने विवाद की वजह से अनूप से सारे रिस्ते तोड़ लिए। पूरा बच्चन परिवार अनूप से नाराज है इस वजह से कोई इनकी कभी मदद नही करता।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *