आमिर की लाल सिंह चड्ढा कल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में 2017 में आई फिल्म बाहुबली की टिकेट्स के हाल ये थे कि लोगो को लाइन में लगकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। उनकी एडवांस बुकिंग से ही अंदाज लग गया था कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है, और हुआ भी वही, फिल्म सुपर हिट रही। ऐसी ही खबर लाल सिंह चड्ढा के लिए भी आ रही है कि फिल्म की एडवांस बम्पर बुकिंग हुई।
एडवांस बुकिंग का दावा
टॉप लेवल पर चलने वाली न्यूज़ एजेंसीयों का कहना है कि लाल सिंह चड्ढा की बुकिंग बम्पर है फिल्म कुछ अच्छा करके जाएगी। मीडिया पोर्टल कुछ इस तरह से लिख रहे हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही फोड़ डाला, दूसरा लिखता है कि फिल्म से पहले ही जबरदस्त एडवांस बुकिंग, कुछ इस तरह से लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर चर्चाएँ खूब चल रही हैं। क्या ये वाजिब है जो इस तरह की हेडलाइंस को पोर्टल पर चलाया जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। उसके 1 दिन पहले ही फिल्म को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं।
सर्वे में खाली दिख रहे सिनेमा हॉल।
ताजा खबर है कि आमिर खान ने फिल्म के लिए पूरे देश मे 3500 स्क्रीन खरीदीं हैं। जो जरूरत के हिसाब से काफी अधिक हैं। आमिर के प्लान के हिसाब से लोगो को कोई और ऑप्शन देखने का मौका ही नही मिलेगा। लेकिन सच कुछ और है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके इलावा भी कई जगह के कुछ लोकप्रिय सिनेमा घरों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी सीट्स का डाटा एनालिसिस किया गया जिन्हें देखकर कोई भी चोंक जाएगा। औसतन 20% से ऊपर किसी भी हॉल में बुकिंग नही हुई है। आपको बता दें कि ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है जिसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि जब आमिर खुद एक फ्री स्क्रीनिंग में इन्विटेड थे वहां भी सीट खाली नजर रही थी।
निजी पोर्टल द्वारा या टॉप लेवल न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया जा रहा दावा की फिल्म की एडवांस बुकिंग बम्पर है, सब झूठ है, और बड़ी अजीब बात है कि अफवाह के साथ फिल्म का प्रचार किया जा रहा है। इस तरह की हेडलाइंस देखने को मिल रही हैं तो फिल्म विश्लेषक भी खबर लिखने वालों की पद्धति पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि असल सच का पता तो कल चल ही जाना है कि फिल्म क्या परफॉरमेंस देने वाली है। रिजल्ट कल आ ही जायेगा कि आमिर की उम्मीद जीतेगी या यूथ का फैसला। कहने में करने में फर्क है। हम कुछ निजी वेबसाइट्स की खबरों के आधार पर आपके लिए सही जानकारी लाएँ हैं। हम किसी भी तरह का दावा नही कर रहे हैं। क्यूंकी असल सत्य फिल्म रिलीज के बाद सबको ज्ञात हो ही जाएगा।