बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन पर जोरों से लगी हुई हैं। प्रेगनेंसी में भी आलिया आराम से बैठ नही रही। लोगो का भी उनकी प्रेगनेंसी को लेकर उनकी ड्रेस पर ध्यान लगा हुआ है कि आलिया कब क्या पहन रही हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में जो ड्रेस पहनी है उसके फ़टे होने की वजह से आलिया काफी सुखियों में आ गई।
मैटरनिटी फैशन को लेकर हो रही चर्चा।
बॉलीवुड में तो खासकर मैटरनिटी फैशन को लेकर हर किसी के जहन में चर्चा होती ही रहती है। जिसमें भी एक्ट्रेसेस अपनी ऑउटफिट से लोगो को इम्प्रेस कर लेती हैं। फिलहाल तो आलिया अपने हर लुक को इस तरह से मैनेज कर रही हैं कि जिससे उनका स्टाइल भी बना रहे और उनका बेबी बम्प भी आसानी से हाईड हो सके। आलिया को हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर अपनी टीम के साथ नजर आना पड़ा, जिसमे सबकी निगाहें आलिया की जीन्स पर जाकर अटक गई। आलिया की फटी हुई जीन्स देखकर सब हैरान हो गए। आलिया को शादी के बाद से ही काम पर एक्टिव देखा गया है। ऐसे में प्रेगनेंसी के बाद भी आलिया अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं। साथ ही आलिया अपने प्रेगनेंसी पीरियड को भी एन्जॉय कर रही हैं। आलिया के सोशल मीडिया एकाउंट पर उनकी प्रेगनेंसी की ऑउटफिट में तस्वीरें भरी पड़ी हैं। इस बार आलिया का इवेंट में लुक एक लेडी बॉस के जैसा नजर आया।
जीन्स पर गया सबका ध्यान
आलिया इवेंट में अपनी पूरी टीम के साथ नजर आई थी। जहां उनके लुक ने सबको अट्रैक्ट कर लिया। आलिया ने ब्लू कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ था जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा था साथ मे आलिया ने जो डेनिम ब्लू शेड की जीन्स पहनी थी, उसे देखकर हर किसी का ध्यान उसी ओर खींचा चला गया। अपनी इस ड्रेसिंग स्टाइल के साथ उनका हँसता हुआ चेहरा काफी अट्रैक्टिव लग रहा था। आलिया के इस लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। किसी ने उन्हें कमेंट किया है कि एकदम पटाखा गुड्डी लग रही हो, तो वही आलिया की मम्मी ने भी हार्ट इमोजी कमेंट में पास किया है। वही आलिया के साथ इस वक्त रणवीर को कम देखा गया है। आलिया अकेले ही अपनी फिल्म्स के प्रमोशन में जा रही हैं। आलिया ने अपने इस लुक में फोटोशूट भी कराया है। आलिया की फोटोज सोशल साइट्स पर तो काफी पसंद की जा रही हैं। उनके सभी फैंस उन फोटोज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस उनकी सभी फोटोज को काफी ज्यादा लाइक कर रहे हैं।