टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से गए हुए अभी 1 साल पूरा नही हो पाया है। बिगबॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज सबकी यादों में है। सिद्धार्थ अब दुनिया मे नही ये बात अभी भी लोग नही मान पाते। किसी को इस बात पर यकीन नही की बालिका वधु शो में अपना अभिनय दिखाने वाला शिव अब कभी किसी पर्दे पर दिखाई नही देगा। हाल ही में सिद्धार्थ के भाई ने भी उन्हें याद किया है।
सिद्धार्थ के चचेरे भाई है आदित्य
सिद्धार्थ के जाने बाद आज भी उनके फैंस उनके करीबी और उनका परिवार उन्हें याद करते हैं। किसी को उनके जाने का यकीन नही होता। सिद्धार्थ के छोटे और चचेरे भाई ने भी सिद्धार्थ को याद करते हुए उनसे जुड़ी बातें बताई और उन्हें याद किया। आपको बता दे कि आदित्य शुक्ला भी छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर हैं। आदित्य ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें हमेशा उनके भाई सिद्धार्थ ने मार्गदर्शित किया,वो उनसे प्रेरित हुए। हालांकि इस बारे में कभी ज्यादा चर्चा नही हुई। आदित्य ने आगे बताया कि सिद्धार्थ ने जिस दिन दुनिया को अलविदा कह दिया उससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सिद्धार्थ को फोन भी किया था। लेकिन सिद्धार्थ कहीं बिजी होने की वजह से उनसे कोई बात हो न पाई। ये पहली बार नहीं था। ऐसा अक्सर होता था। लेकिन बाद में बात कर लेते थे।
आदित्य ने बताया नही कर पाए वो सिद्धार्थ से बात
सिद्धार्थ को याद करते हुए उनके छोटे कजिन भाई ने आगे बताया कि सिद्धार्थ को परिवार के बारे में बात करना कम पसंद था, इसलिए मैंने भी कभी कोई जिक्र नही किया। सिद्धार्थ ने भी अपने परिवार के बारे में किसी से कोई बात नही की। इस बारे में अभी मैं बता रहा हूँ। सिद्धार्थ का एक बड़ा परिवार है। अदित्य ने आगे बताया कि सिद्धार्थ उनके बड़े भाई थे। उनके पिता और सिद्धार्थ के पिता भाई हैं। आदित्य आगे बोले कि उन्हें याद है उनकी माँ का ऑफिस सिद्धार्थ के घर के ठीक सामने ही था। जब भी वो माँ से मिलने जाते तो हमेशा सिद्धार्थ से जरूर मिलते थे। दोनो साथ मे मस्ती करते थे। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आदित्य बोले कि दोनों ही साथ मे खूब टाइम बिताते थे। रोज बाइक पर घुमाते क्योंकि मुझे बाइक पर घूमना पसन्द था। फिर जब दोनों बड़े हुए तो अपने अपने काम मे बिजी हो गए। सिद्धार्थ ने उन्हें अभिनय में भी काफी सहयोग किया। हमेशा उनका मार्ग दर्शन करते थे। और फिर एक दिन अचानक सिद्धार्थ हम सबको अलविदा कह गए।