काजोल अपनी माँ और बहन के साथ एक पार्टी में आई नजर, डोरी टूटी तो गिर गई ड्रेस, देखने वालों की आंखे फटी रह गई।

काजोल अपनी माँ और बहन के साथ एक पार्टी में आई नजर, डोरी टूटी तो गिर गई ड्रेस, देखने वालों की आंखे फटी रह गई।

बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस काजोल अपना 48 वां जन्मदिन पर अपनी माँ और बहन के साथ नजर आई। काजोल की ड्रेस देखकर सब नजर नही हटा पा रहे थे। अक्सर केजुअल या पैंट शर्ट में भी देखी जाने वाली काजोल को इस रूप में देख उनके फैंस की आंखे फटी रह गई। उनके साथ में अजय देवगन की बहन को भी देखा गया है। काजोल ने पतली सी डोरी वाली वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई थी। काजोल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।

अक्सर केजुअल ड्रेस की शौकीन हैं

काजोल अपनी माँ और बहन के साथ एक पार्टी में आई नजर, डोरी टूटी तो गिर गई ड्रेस, देखने वालों की आंखे फटी रह गई।

काजोल को अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेस में ही देख गया है। जिसमे उनका उभरता हुआ लुक हमेशा से ही लोगो के दिल मे उतर जाता है। काजोल इस उम्र में भी वेस्टर्न ड्रेस को पहनने से बिल्कुल नही कतराती। आपको बता दें कि काजोल के 2 बच्चे हैं। फिर भी काजोल आज भी बहुत सुंदर नजर आती हैं। काजोल को किसी भी तरह के ऑउटफिट में हमेशा सादगी में देखा गया है। आपको बता दें कि बर्थडे से एक दिन पहले भी उन्हीने बिल्कुल कैजुअल ड्रेस में अपनी स्टाफ टीम के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया है। वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने जन्म दिन पर अपने परिवार वालो के साथ वेस्टर्न लुक में भी देखा गया। हम आपको काजोल के ये लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखते ही आप देखते रह जाएंगे।

हॉट अवतार में आई नजर

काजोल अपनी माँ और बहन के साथ एक पार्टी में आई नजर, डोरी टूटी तो गिर गई ड्रेस, देखने वालों की आंखे फटी रह गई।

काजोल के सादगी भरे रूप को देखकर कोई भी अंदाजा नही लगा सकता कि वो वेस्टर्न लुक में कितनी खूबसूरत नजर आ सकती हैं। पार्टी में काजोल की माँ तनुजा ने लाइट ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई थी वही अजय देवगन की बहन ने सेम कलर का ही ड्रेस पहना हुआ था। काजोल अपने बर्थडे पर स्ट्रैपी स्लीव्स की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। काजोल की ये सिंपल सी ड्रेस भी काफी स्टाइलिश दिख रही थी। लेकिन लोगो को डर लग रहा था। ऐसी पतली सी डोरी की ड्रेस की डोरी अगर टूट जाती तो?
आपको बताते है कि काजोल सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव हैं, लेकिन उनके फैंस की गिनती को बिल्कुल भी कम नही आंका जा सकता। काजोल की अदाकारी के साथ इनका फैशन स्टाइल भी लोग खूब पसन्द करते हैं। काजोल ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है। काजोल की काफी सारी फिल्में सुपरहिट रही हैं। वही काजोल को आज कल की हिरोइंस की तरह हमेशा कम कपड़ो में बोल्ड या सेक्सी लुक देते हुए कम देखा गया है। जहां एक ओर आज कल की मॉडल अपने कपड़े उतारने को फैशन और स्टाइल समझती हैं वहीं काजोल जैसी हेरोइन अपने सिंपल से ऑउटफिट में भी कहर ढा देती है। काजोल आज भी यंग एक्ट्रेस के मुकाबले इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं। और अपनी अदाकारी से अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *