टेलीविजन स्टार्स करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में कुछ लोगो ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की तुलना तेजस्वी और करण कुंद्रा के साथ करना शुरू कर दिया है। करण ने इंटरव्यू में उन लोगो पर गुस्सा निकाला है, जो उनकी तुलना कर रहे हैं। करण ने शादी को लेकर भी कुछ जवाब दिया है।
बिगबॉस ने बना दी जोड़ी
टेलीविजन के फेमस विवादित शो बिग बॉस में कई जोड़ियाँ बनी है। लेकिन शो से बनी सबसे पॉपुलर जोड़ी जो रही वो थी सिडनाज कि जोड़ी। शो के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ओर शहनाज गिल ने भाग लिया था। उनके फैंस ने भी दोनो को काफी प्यार दिया था। इतना ही नही ट्वीटर पर भी दोनो को लेकर एक ट्रेंड #sidnaaz काफी चर्चित रहा था। कुछ ऐसा ही दुबारा बिगबॉस शो के सीजन 15 में भी देखने को मिला। शो के सीजन 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी ने भाग लिया और दोनों की ही केमिस्ट्री काफी अच्छी रही जिस वजह से दोनों की जोड़ी बन गई। सोशल साइट्स पर दोनों की जोड़ियों की तुलना की जाने लगी थी। कुछ लोगो का कहना है कि तेहरान (तेजस्वी और करण) की जोड़ी पब्लिसिटी के मामले में अगली सिडनाज जोड़ी बन गई है। लोग भी तेजरान की जोड़ी को काफी प्यार दे रहे हैं। उनसे जुड़ी हर खबर या उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर दिखने वाली हर फोटो को खूब पसंद किया जाता है। तेजस्वी और करण कुंद्रा को हमेशा साथ मे ही देखा जाता है।
करण कुंद्रा भड़क पड़े।
लोगो द्वारा सिडनाज की अगली जोड़ी तेजरान कि जोड़ी से जोड़ना शुरू कर दिया है। ऐसे में करण कुंद्रा से न्यूज़18 के साथ हुए इंटरव्यू में सिद्धार्थ और शहनाज के साथ तुलना करते हुए सवाल किया गया तो करण को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ऐसी बाते कहना बहुत ही बेवकूफी भरा है। सिडनाज में सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं। उनका सम्मान करते हुए ऐसी तुलना नहीं कर सकते और न ही आपको यह करनी चाहिए। हमारा जीवन हैशटैग से नही चलता है। इसके आगे करण बोले की तेजस्वी और मैंने, हम दोनों ने ही नही कभी सोचा था कि बिगबॉस के घर मे हमें इतना प्यार और अपनापन मिल सकता है। करण अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोले कि हमने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नही की थी। बिगबॉस के घर मे रहते हुए हमें यह भी नही मालूम था कि बिगबॉस के घर से निकलने के बाद बाहर हमे स्वीकारा भी जाएगा या नही। हमारे चाहने वालों की बात तो छोड़िए, हमारे पेरेंट्स ने हमारी जोड़ी को स्वीकार किया भी है या नही हमे यह तक नही मालूम। न हमने सोचा और न हमे मालूम कि बाहर जाकर हमारी जोड़ी का क्या परिणाम होगा।