कटरीना कैफ ने हाल ही में विक्की कौशल से शादी करके सबके होश उड़ा दिए थे। बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारा भी शादी शुदा की लिस्ट में शामिल हो गई। कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबके दिल में छाई हुई हैं। विक्की कौशल से शादी करके कटरीना काफी खुश हैं, लेकिन उनका उनकी सास के साथ रिश्ते को लेकर सोशल साइट्स और कई निजी न्यूज़ पोर्टल पर आज कल काफी चर्चा हो रही है। सच्चाई सुनेंगे तो आपके भी होश जाएंगे।
कटरीना का अपनी सास के साथ रिश्ता।
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपना जादू बिखेरने वाली कटरीना कैफ को हर कोई जानता है। कटरीना ने बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया हुआ है। कटरीना की खूबसूरती पर तो काफी लोग फिदा हैं। कटरीना की जोड़ी पहले कई बड़े स्टार्स के साथ जोड़ी गई है। सलमान खान को लेकर भी कटरीना काफी सुर्खियों में रहती थी। फिर अचानक कटरीना ने विक्की कौशल से शादी का फैसला कर लिया। सारा बॉलीवुड और उनके सभी फैन्स ये खबर सुनकर हैरान हो गए थे। फिर एक दिन दोनों शादी के बंधन में बंध गए। खबर है कि कटरीना और विक्की शादी करके आपस में काफी खुश हैं, लेकिन सबसे बड़ी खबर आज कल फैल रही है कि कटरीना का उनकी सास के साथ रिश्ता कैसा है? तो चलिए आपको बताते हैं कि कटरीना का उनकी सास के साथ कैसा रिश्ता है।
खुल गई सच्चाई
हाल ही कटरीना और उनकी सास के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिन्हें लेकर कटरीना काफी सुर्खियों में आ गई थी। फिलहाल में कटरीना और उनकी सास के साथ रिश्ते को लेकर कई निजी न्यूज़ पोर्टल में अलग अलग तरह की खबर आ रही है। आपको बता दे कि कटरीना का उनकी सास के साथ रिश्ते को लेकर हम आज आपको सच बताने वाले हैं। कि उनकी सास और कटरीना के बीच कैसी अंडरस्टैंडिंग है। जहाँ तक सवाल विक्की के साथ कटरीना के रिश्ते की बात करें तो दोनों बहुत ज्यादा खुश हैं एक दूसरे के साथ। वही कटरीना का उनकी सास के साथ रिश्ते की बात की जाए तो, आप सब पहले ही जानते हैं। हाल ही में कटरीना की उनकी सास के साथ फोटो भी काफी वायरल हुई जिसमें कटरीना अपनी सास के साथ बैठी हुई नजर आ रही है। दोनो काफी खुश नजर आ रहे थे। जी हाँ रियल में भी दोनो आपस मे बहुत खुश हैं। दोनो के रिश्ते माँ बेटी के रिश्तों जैसा है। कटरीना अपनी सास की खूब सेवा करती हैं। वहीं विक्की भी कटरीना से शादी करके बहुत खुश हैं। दोनों की लाइफ अब सेट हो गई है। दोनो एक दूसरे को काफी हद तक समझते भी हैं। इनके फैन्स भी दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं।