पैसों की जरूरत की वजह से पिता की यादों से भरा पड़ा दिल्ली वाला बंगला अमिताभ बच्चन को बेचना पड़ा, जानिए पूरा सच।

पैसों की जरूरत की वजह से पिता की यादों से भरा पड़ा दिल्ली वाला बंगला अमिताभ बच्चन को बेचना पड़ा, जानिए पूरा सच।

अमिताभ बच्चन ने अपना घर बेच दिया। दिल्ली में था ये आलीशान बंगला। बचपन यहीं गुजरा था माता पिता के साथ। अब अमिताभ बच्चन के पास सिर्फ मुम्बई के पांच बंगले बचे हैं। जिसमें से एक बंगला किराये पर दिया है। बिग बी को पड़ रही है क्या पैसे की जरूरत? आइये जानते है पूरा सच। की क्यों बिग-बी ने बेचा अपना घर।

अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना घर

पैसों की जरूरत की वजह से पिता की यादों से भरा पड़ा दिल्ली वाला बंगला अमिताभ बच्चन को बेचना पड़ा, जानिए पूरा सच।

बॉलीवुड की नामी गिरामी हस्ती जिनके खड़े होने से लाइन शुरू हो जाती है। आज ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अपना बंगला बेचना पड़ गया। आपको बता दें कि अमिताभ का बचपन इसी घर मे गुजर था। माता पिता के साथ अमिताभ फिल्मों में आने से पहले दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित बंगले में रहते थे। माता पिता की हजारों यादे बसी थी इस बंगले में। अमिताभ ने ये बंगला Nezone ग्रुप के सीईओ को बेचा है। Nezone ग्रुप के सीईओ ने बंगले को मात्र 23 करोड़ में खरीदा और इसकी रजिस्ट्री भी हाथोंहाथ कराई। अमिताभ बच्चन के पिता जी ने यह बंगला खरीदा था। ये बंगला अमिताभ बच्चन की माता तेजी बच्चन के नाम के नाम पर था। इनके पिता यहां अपनी पत्नी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे। करोड़ो रुपए की संपत्ति के मालिक अमिताभ बच्चन को ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी की उन्होंने अपना अच्छा खासा बंगला बेच दिया। आइये इस बारे में पूरा सच जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को ऐसा क्यों करना पड़ा

मुम्बई में है अमिताभ के 5 बंगले

पैसों की जरूरत की वजह से पिता की यादों से भरा पड़ा दिल्ली वाला बंगला अमिताभ बच्चन को बेचना पड़ा, जानिए पूरा सच।

अमिताभ बच्चन आज एक ऐसी हस्ती हैं जिनके पास धन की कोई कमी नही है। लोगो को करोड़पति बनाने वाले बिग बी जब अपनी संपत्ति बेचने पर मजबूर हो जाएं तो सुनने वाले हर शख्श के होश उड़ जाने हैं। यही हाल हो रहा है सबका जब सुनने को मिला कि अमिताभ को अपना घर बेचना पड़ा जहां वो रहते थे।
खबर है कि अमिताभ ने अपना दिल्ली में स्थित गुलमोहर पार्क वाला बंगला बेच दिया। जिसको लेकर खबर उड़ रही है कि उन्हें पैसे की जरूरत पड़ रही थी। लेकिन ये सत्य नही है। हाँ अमिताभ बच्चन ने अपना घर बेच दिया है। लेकिन इसलिए की उनके पास इतना समय नही की वो उस घर की देख भाल कर सकें। जिसमें उनके माता पिता रहते थे। जहाँ उनकी हजारों यादे बसी हैं। अमिताभ ने आज मुम्बई में 5 बंगले बना लिए हैं। इसलिये उन्होंने अपने पिता का खरीदा हुआ बंगला बेच दिया। मुम्बई में रहने की वजह से अमिताभ सारा जीवन अब मुम्बई में ही बिताना पसन्द करते हैं। हाल ही में अमिताभ का दिल्ली में स्थित यह बंगला काफी चर्चा का विषय बन गया है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *