ये रिश्ता क्या कहलाता है के किरदार जिनके रियल लाइफ पार्टनर में कोई सुपरस्टार, कोई सिंगर तो कोई पायलट है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के किरदार जिनके रियल लाइफ पार्टनर में कोई सुपरस्टार, कोई सिंगर तो कोई पायलट है।

टीवी इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। कई सालो से ये धारावाहिक प्रसारित हो रहा है। जिसकी वजह से कई कलाकारों ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लिया है। चलिए आपको धारावाहिक के कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर की जानकारी देते हैं।

पूजा जोशी

वर्षा माहेश्वरी के नाम से सीरियल में नजर आने वाली पूजा जोशी ने मनीष अरोड़ा से शादी की है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

क्षिति जोग

अक्षरा की सास यानी कि देवयानी गोयंका का किरदार निभाने वाली क्षिति जोग के पति का नाम हेमंत धोमे है, जो मराठी सिनेमा के मशहूर अभीनेता हैं।

शिरीन सेवानी

सीरियल में शिरीन सेवानी ने जसमीत कौर माहेश्वरी का दमदार किरदार निभाया है। शिरीन ने उदयन सचान से शादी की है जो पेशे से एयर इंडिया में पायलट हैं।

मोहिना सिंह

कीर्ति का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं मोहिना सिंह। मोहिना ने सुरेश रावत से शादी की है और शादी के बाद से टीवी इंडस्ट्री से काफी दूर हैं।

सचिन त्यागी

धारावाहिक में सचिन त्यागी ने मनीष गोयंका का किरदार निभाया, उनकी रियल लाइफ पार्टनर का नाम रक्षदा खान है। रक्षदा खान टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं।

पारुल चौहान

सीरियल में एक्ट्रेस पारुल चौहान ने स्वर्णा मनीष गोयंका का खरीदार किया है। पारुल चौहान के पति का नाम चिराग ठक्कर है और इन दिनों पारुल इंडस्ट्री से दूर चल रही हैं। अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

अली हसन

अखिलेश गोयंका का किरदार निभाने वाले अली हसन काफी उम्दा कलाकार हैं। इनकी रियल लाइफ पत्नी बहुत ही सुंदर हैं। उनका नाम है सबा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के किरदार जिनके रियल लाइफ पार्टनर में कोई सुपरस्टार, कोई सिंगर तो कोई पायलट है।
लता सभरवाल

धारावाहिक में अक्षरा की माँ का किरदार निभा रही लता सभरवाल ने अपने रील लाइफ पति से ही रियल लाइफ में शादी की है। इनके पति का नाम संजीव सेठ है। दोनों ही एक बेटे के माता पिता बन चुके हैं।

निधि उत्तम

नंदिनी सिंघानिया का किरदार निभा रही टीवी एक्ट्रेस निधि उत्तम बेहद ही खूबसूरत हैं। निधि उत्तम ने मोहित पाठक से शादी की है जिनका पेशा सिंगिंग है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के किरदार जिनके रियल लाइफ पार्टनर में कोई सुपरस्टार, कोई सिंगर तो कोई पायलट है।
पंखुड़ी अवस्थी

इस धारावाहिक में पंखुड़ी अवस्थी ने वेदिका का किरदार निभाया है। पंखुड़ी ने गौतम रोडे से शादी की है। गौतम रोडे भी एक एक्टर हैं जो टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों में नजर आते हैं।

विशाल ढींगरा

धारावाहिक में नैतिक का किरदार टीवी एक्टर विशाल ढींगरा निभा रहे हैं। इनकी रियल लाइफ वाइफ का नाम अदिति है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *