बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेता सनी देओल का नाम ही काफी है उनकी पहचान याद रखने के लिए। साल 1983 में अपने करियर की पहली फिल्म बेताब से सनी देओल ने अपनी अलग ही पहचान बना ली थी। पहली ही फिल्म में अपनी पहली हीरोइन को दिल हार बैठे सनी देओल। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सनी और अमृता सिंह के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगी थीं। दोनो के प्यार के चर्चे चारों तरफ फैल गए थे।
शादी शुदा थे सनी देओल
बॉलीवुड में सनी देओल ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनकी अधिकांश फिल्में सुपरहिट रही हैं। अपनी फिल्मी करियर में सनी देओल का कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा था। शुरुआती दौर में सनी की शादी के बारे में कोई नही जानता था। धर्मेंद्र जी का बेटा होने के बाद भी सनी की पिछली लाइफ को जानने वाला कोई नही है। अचानक ही धर्मेंद्र जी ने सनी देओल को फ़िल्म इंडस्ट्री में लाकर इंडस्ट्री को एक दमदार अभिनेता सौंप दिया। खबर रही कि 1983 में बनी फिल्म बेताब की हिरोइन अमृता सिंह को दिल दे बैठे थे सनी। दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया। अमृता सनी की सच्चाई से अनभिज्ञ थी। दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब आ गए। सनी ने भी कभी अमृता को अपनी शादी से संबंधित कोई बात नही बताई। दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। चारों तरफ एक ही चर्चे थे कि सनी अमृता से शादी करने वाले है। फिर अचानक ही दोनो में दरार पड़ गई।
अमृता जान गई सनी की शादी हो चुकी है
फिल्म बेताब की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद अमृता और सनी अक्सर बाहर मिलने लगे थे। मीडिया में सनी को लेकर काफी चर्चाएँ होने लगी। धर्मेंद्र भी इन सब बातों को कुछ समय के लिए नजरंदाज करते रहे। फिल्म रिलीज भी हो गई। लोगो ने फिल्म में अमृता और सनी की जोड़ी को काफी पसंद किया जिसके चलते सनी और अमृता एक दूसरे को और ज्यादा पसन्द करने लगे। फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद भी काफी समय तक दोनों का मिलना जुलना चलता रहा। जब अमृता ने रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश की तभी अचानक उन्हें पता चला कि सनी पहले से ही शादी शुदा हैं। अमृता को सनी की यह बात बहुत बुरी लगी। जिसके चलते दोनों में बात चीत होना भी बंद हो गई। अमृता ने खुद को रोक लिया और अपने कदम पीछे हटा लिए। सनी द्वारा शादी का राज छुपाए रखने के पीछे धर्मेंद्र जी की सोच थी। उनका मानना था कि अगर शुरुआत में ही सबको पता चल जाये कि सनी की शादी हो चुकी है तो उनकी फैन फॉलोइंग पर भी इसका असर पड़ सकता है।