करण जौहर का शो कॉफी विद करण काफी पॉपुलर शो बन चुका है। शो के दौरान करण गेस्ट से कई बार कुछ प्राइवेट सवाल भी कर देते हैं। तब स्टार्स भी उनका दिलचस्प जवाब सुना देते हैं। कई बार करण ने ऐसे कुछ सवाल किए हैं जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों के गुस्से को झेलना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना करीना के साथ भी करण के शो में हुई थी, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाने है।
जब करीना कपूर एक्टर इमरान खान के साथ शो में पहुंची।

करण जौहर और करीना कपूर एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं। ऐसे में करण उनसे कोई भी बात करने में हिचकिचाते नहीं। आज यहां जो किस्सा बताने जा रहे हैं, दरअसल ये कुछ पुराना है। कुछ साल पहले करीना कपूर और इमरान खान करण के शो कॉफी विथ करण में शिरकत करने पहुंचे। शो में करण ने रैपिड फायर सेशन में करीना ओर इमरान से कई निजी सवाल किए। करण ने सबसे पहले इमरान से सवाल किया। कि क्या वो पैसे के लिए किसी भी महिला से संबंध बना सकते हैं? तब इमरान बोले हाँ। इसके बाद करण से करीना से सवाल पूछना शुरू किया। पहले तो करीना ने इस सेशन में भाग लेने से साफ मना कर दिया था। लेकिन करण ने उन्हें जैसे तैसे मना लिया। करण ने फिर करीना से पूछा कि “क्या साइज मैटर करता है?”
जब प्राइवेट पार्ट पर करीना ने दिया जवाब
करीना अपने फैशन और लाइफस्टाइल को लेकर काफी सुलझी हुई एक्ट्रेस है। कब क्या कहना है क्या करना है। किस्से मिलना है किस्से नही मिलने को लेकर करीना का एक अलग ही अंदाज है। शायद ही कभी ऐसा होता है कि करीना अपनी कही किसी बात को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। दर्शकों द्वारा ट्रोल किये जाने से तो करीना भी नही बच सकी हैं। ऐसा ही कुछ करण के शो कॉफी विद करण में भी हुआ। करण जौहर ने शो में कुछ अजीब किस्म के प्राइवेट सवाल भी किये। जिसका जवाब दे पाना किसी भी एक्टर के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। लेकिन करण अपनी इस हरकत से कभी बाज नही आते। आये दिन दर्शकों द्वारा उन्हें जमकर सुनाया जाता है लेकिन करण को कोई फर्क नही पड़ता। ऐसा ही जब करण ने करीना से प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल किया तो करीना सवाल सुनकर एकदम चुप हो गई। फिर इमरान ने करीना से बार बार कहा कि प्लीज इस सवाल का जवाब दो। तब कुछ देर सोचने के बाद करीना ने बेबाकी से करण के सवाल का जवाब देते हुए कह ही दिया कि उनके लिए साइज मैटर करता है।