बोल्ड फोटोज पर भद्दे कमेंट किये जाने पर भड़क रही मलाइका, माता पिता की परेशानी बता रही, ट्रोलर्स को बोली कचरा।

बोल्ड फोटोज पर भद्दे कमेंट किये जाने पर भड़क रही मलाइका, माता पिता की परेशानी बता रही, ट्रोलर्स को बोली कचरा।

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कभी ट्रांस्पेरेंट तो कभी बेहद ही छोटी ड्रेस में पोज देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर एक क्लास ऐसा भी है, जिसका काम हमेशा इनकी भद्दी फोटोज पर इन्हें ट्रोल करना है। हालांकि मलाइका को ट्रोलर्स से कोई फर्क नही पड़ता, लेकिन अब मलाइका का कहना है माँ बाप ये सब पढ़कर नाराज होते हैं।

माता पिता की परेशानी बताई।

बोल्ड फोटोज पर भद्दे कमेंट किये जाने पर भड़क रही मलाइका, माता पिता की परेशानी बता रही, ट्रोलर्स को बोली कचरा।

मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बातों का खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पोस्ट पर जब कोई गन्दी कमेंट्स करता है तो उसे पढ़कर उनके माता पिता बहुत परेशान हो जाते हैं, और इस बारे में मलाइका को बताते हैं। मलाइका भी अपने माता पिता को जैसे तैसे समझा देती हैं। मलाइका ने आगे कहा कि माता पिता के टोकने पर उन्होंने अपने माता पिता से कहा कि ये सब नजरंदाज कर दिया करो। इसी के साथ मलाइका ने उन ट्रोलर्स को कचरा कह दिया। मलाइका का ये बयान उनके ट्रोलर्स के लिए एक करारा जवाब है। ट्रोलर्स को यह समझना होगा कि वो बोल्ड लुक सिर्फ दिखती हैं, और आपको सिर्फ देखने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नही की आप उन पर भद्दे कमेंट कर उन्हें गलत कहें। आपको बता दें कि मलाइका की बोल्ड फोटोशूट को लेकर कोई हद नही है। बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में मलाइका का नाम शामिल हैं। लेकिन ट्रोल होने पर मलाइका जवाब देते हुए बिलकुल नही रुकी।

मलाइका ने निकाला गुस्सा

बोल्ड फोटोज पर भद्दे कमेंट किये जाने पर भड़क रही मलाइका, माता पिता की परेशानी बता रही, ट्रोलर्स को बोली कचरा।

ट्रोल किये जाने पर मलाइका का कहना है कि मेरे माँ बाप हमेशा कहते हैं कि किसी ने ये कहा है तो किसी ने फ़ोटो पर वो कहा है। मलाइका आगे बताती है कि एक दिन मैं अपने माता पिता के साथ बैठ गई और उन्हें समझाया कि ये सब बकवास पढ़ना बंद करें। इन फालतू की बातों पर अपनी एनर्जी वेस्ट न किया करो। मलाइका बताती है कि आखिर में वो हैं तो माता पिता ही, बच्चों के बारे में कुछ सुनते ही नाराज हो जाते हैं। लेकिन जब मैंने समझाने की कोशिश की तो उन्होंने बात करना ही बंद कर दिया। मलाइका ने इंटरव्यू में सेलेब्स के कपड़ों को लेकर होने वाले ट्रोल पर भी बात की। मलाइका बोली कि जब बाहर कोई सेलेब्स कपड़ो को लेकर कोई एक्सपेरिमेंट करते हैं तो काफी तारीफ होती है। मलाइका ने कहा कि लोगो का व्यवहार पाखंडी है। आपको बता दें कि मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। मलाइका इन दिनों अपने से कम उम्र के अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि अभी इनकी शादी को लेकर कोई बयान नही आया है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *