बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फोटोज और वीडियोस हमेशा वायरल होते रहते हैं। मलाइका के हर फोटो पर उनके फैन्स ऊना दिल लूट देते हैं। हाल ही में मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे मलाइका अपने फैन्स को फोटो लेने की वजह से डांट लगाती नजर आ रही है। वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि मलाइका ने फैन्स से क्या कह डाला?
मलाइका ने गुस्से में दिया जवाब
अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के हल ही में एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमे देखा जा रहा है कि मलाइका जिम से बाहर आती हुई दिख रही हैं, तभी कुछ लग उन्हें घेर लेते हैं और उनकी फोटो खिंचने की मांग करते हैं। देखते ही देखते कुछ ही देर में लोगो की होड़ मच जाती है। लोगो को होड़ मचाते देख मलाइका का पारा भी चढ़ जाता है, और मलाइका गुस्से में कहती हैं, कितनी फोटो लोगे। मलाइका ये कहते हुए वीडियो में रिकॉर्ड हुई हैं। जो अब काफी तेजी से वायरल हो गया है। मलाइका का यह वीडियो भी अब ट्रोल होने लगा है। ट्रोलर्स उन्हें आड़े हाथ ले रहे हैं। उनके इस व्यव्हार से काफी लोग नाराज हैं। लोगो का कहना है कि मलाइका को इस तरह का गुस्सा नही दिखाना चाहिए। मलाइका अक्सर ऐसे ही सड़कों पर मीडिया और फैन्स के बीच घिर जाती हैं।
हमेशा कैप लगाती नजर आती हैं।
मलाइका अरोड़ा अक्सर मुम्बई की सड़कों पर दिखाई देती हैं। कभी सैलून से बाहर आते हुए तो कभी जिम से बाहर आते हुए। मलाइका को सामने से देखने वालों का कहना है कि वो किसी हुस्नपरी से कम नजर नही आती। मलाइका को सामने देखते ही मीडिया के साथ साथ फैन्स के भी जमावड़ा लग जाता है। सभी उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन इस बार मलाइका का फोटो क्लिक करने पर पारा हाई हो गया और उन्होंने सबकी डांट लगा दी। मलाइका के चेहरे पर ग्स की लहर वीडियो में साफ देखी जा सकती है। एक फैन एक बार फिर से एक्ट्रेस से फोटो क्लिक करने की गुजारिश करता है तो मलाइका भी तैयार हो जाती है, तभी पीछे खड़े लोग भी हसने लगते हैं। मलाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा को अक्सर कैप पहने हुए स्पॉट किया गया है। इसका कारण है उनका एक्सीडेंट। बीते दिनों मलाइका का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण मलाइका के माथे पर चोट आ गई थी। उस जगह पर टांके भी लगे थे। मलाइका जब भी बिना मेकअप बाहर निकलती है तो चोट के निशान को छिपाने के लिए वो कैप का सहारा ले लेती है।