टेलीविजन इंडस्ट्री से न जाने कितनी ही एक्टर्स ने आज बुलंदियों को छू लिया है। आपनी कड़ी मेहनत और अपने अंदाज से इन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया है। वही कुछ ऐसी भी रही जिन्होंने अपने व्यवहार से अपनी पहचान खत्म कर ली और अब इंडस्ट्री से काफी दूर हो गई हैं। उन्हें अब काम तक मिलना बंद हो गया है। आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो अपने स्वभाव की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
शिल्पा आनंद
दिल मिल गए सीरियल में अपनी अदा का जादू दिखाने वाली शिल्पा आनंद को लोगो ने काफी पसंद किया था। लेकिन शिल्पा का सेट पर व्यवहार कुछ अच्छा नही होता था। छोटी छोटी बातों पर वो किसी से भी झगड़ा कर लेती थी। इसी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया। अब इंडस्ट्री से बाहर हैं शिल्पा।
अस्मिता सूद
फिल्मों और टीवी पर पहचाने जाने वाली अस्मिता सूद ने 2011 में टॉलीवुड से डेब्यू किया था। 2016 में फिर भी न माने बदतमीज दिल मे अभिनय करने वाली अस्मिता के बारे में कहा जाता है कि सेट पर स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के साथ इनका व्यवहार अच्छा नही था।
शायनी दोसी
शायनी अपने व्यवहार की वजह से सबकी नजरों में छाई हुई थी। शायनी दोसी को कई बार अपने ही को स्टार्स से भिड़ते हुए भी देखा गया है। शायनी दोसी का सरस्वती चंद सीरियल की शूटिंग पर जेनिफर विंगेट से झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने की वजह से ही अब इन्हें काम मिलना बंद ही हो गया है।
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे को शुशांत सिंह राजपूत की वजह से काफी पहचान मिली थी। टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काफी अच्छी जगह बना ली है। पवित्र रिश्ता सीरियल से पहचान बनाने वाली अंकिता को लोगो ने काफी पसन्द भी किया है। शो में शूटिंग के दौरान को स्टार रही आशा नेगी से अंकिता की काफी कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद आशा ने वो शो ही छोड़ दिया। इसके बाद अंकिता का उनके व्यवहार को लेकर कोई मामला सामने नही आया।
नीया शर्मा
टेलीविजन की सबसे हॉट एक्ट्रेस नीया शर्मा को हर कोई जानता है। नीया ने अपने करियर की शुरुआत काली एक अग्निपरीक्षा से करके इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद नीया को खतरों के खिलाड़ी में देखा गया। जमाई राजा सीरियल में रवि दुबे के साथ काम करते हुए नीया की रवि से काफी अनबन हो जाती थी।