पिंक बैकलेस शार्ट ड्रेस में नुसरत भरुचा को देख पार्टी में फिसल गया सबका होश।

पिंक बैकलेस शार्ट ड्रेस में नुसरत भरुचा को देख पार्टी में फिसल गया सबका होश।

बॉलीवुड में बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने बिना किसी सपोर्ट के सिर्फ अपने दम पर काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। नुसरत के अभिनय की हर तरफ तारीफ की जाती है। मुम्बई में मुस्लिम परिवार में जन्मी नुसरत एक अलग ही ख्यालों को लड़की हैं जो अपने हर किरदार को बखूबी निभाती हैं। हाल ही में नुसरत एक पार्टी में नजर आई, जहां नुसरत की ड्रेस देखकर पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट की नजरें नुसरत पर आकर अटक गई।

सक्सेस पार्टी में दिखाया अपना बोल्ड लुक

पिंक बैकलेस शार्ट ड्रेस में नुसरत भरुचा को देख पार्टी में फिसल गया सबका होश।

नुसरत का अंदाज लोगो को काफी पसंद आता है। बोल्ड बाते करने वाली लड़की देखने में एकदम क्यूट है। लोग इनकी अदाकारी के दीवाने हैं। 2011 की फिल्म प्यार का पंचनामा से फेमस हुई नुसरत को फिल्म में नेगेटिव किरदार होने पर भी लोगो ने इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। हाल ही में नुसरत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नुसरत को कहर ढाते देखा जा रहा है। ये वीडियो उनकी फिल्म जनहित में जारी की सक्सेस पार्टी का है। ये फ़िल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न दिखा सकी, लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर इस फिल्म को जमकर देखा गया है। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म की सफलता की वजह से फिल्म की टीम ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी। जिसमे नुसरत एक बेहद ही बोल्ड अंदाज में शामिल हुई। नुसरत को पार्टी में सब देखते ही रह गए। नुसरत पिंक कलर की शार्ट बोल्ड ड्रेस में पार्टी में एन्जॉय करती नजर आई।

नुसरत का लाइफ स्टाइल

पिंक बैकलेस शार्ट ड्रेस में नुसरत भरुचा को देख पार्टी में फिसल गया सबका होश।

नुसरत अपनी एक्टिंग की वजह से काफी फेमस हो चुकी हैं। साथ ही अपने किरदार को नुसरत इस कदर निभाती हैं कि हर किसी को हैरानी होती है जैसे कि नुसरत ये किरदार असल जिंदगी में कर रही हैं या किसी फिल्म में। हाल ही कि फिल्म जनहित में जारी में नुसरत की अदाकारी को किसी और के द्वारा निभा पाना बेहद ही मुश्किल था। फिल्म में नुसरत ने ग’-र्भपात, कं’-डोम से जुड़े टैबू और बढ़ती आबादी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की है। एक्ट्रेस नुसरत ने फिल्म में महिलाओं के लिए सबसे जरूरी बात भी बताई की से’क्स के दौरान कं’डोम का इस्तेमाल महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। फिल्म के प्रमोशन पर भी नुसरत ने न्यूज़ पोर्टल पर से’क्स एजुकेशन पर खुलकर समझाया। नुसरत ने कहा कि जब बच्चों को 7वीं कक्षा से ही से’क्स एजुकेशन दी जा रही है तो कं’डोम के बारे में बताने में कोई दिक्कत क्यों है। मर्द द्वारा कं’डोम इस्तेमाल न करने पर मर्द का कुछ नही जाता लेकिन महिला को कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, यह सिर्फ एक महिला ही समझ सकती है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *