बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने अपने ही माता पिता पर लगाये संगीन आरोप।

बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने अपने ही माता पिता पर लगाये संगीन आरोप।

बॉलीवुड आज एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी चमचमाहट को देखकर हर कोई उसमें शमिल होने की कोशिश करता है। हर किसी को लगता है कि इंडस्ट्री के सभी लोगों की लाइफ जैसी रील लाइफ है, वैसी ही रियल लाइफ भी होगी। लोग सोचते हैं आलीशान घर, लक्ज़री गाड़ियां, डिज़ाइनर कपड़ें, घूमना फिरना जैसी लाइफ जीने वालों को दर्द क्या होता है मालूम ही नही होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, लोग यहां तक सोंचते हैं रील लाइफ में रहने वालों की निजी लाइफ में लाखों खुशियां हैं, इनकी लाइफ में कोई गम नहीं। जबकि असल सच ये सब नही है।
रील लाइफ में ये सब एक्टर्स जितने भी सुखी-दुखी, अमीर गरीब नजर आते हैं, इन सबने भी असल लाइफ में बहुत कुछ झेला है। इन सितारों ने इंटरव्यूज और अपनी बॉयोग्राफी में अपने जीवन की सच्चाई के बारे के खुलासे किए हैं। आज हम भी आपको उन सितारों की असल लाइफ से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जीवन मे अपने माँ बाप का प्यार नही पाया। इन्होंने जब अपने माता पिता की सच्चाई दुनिया के सामने रखी तो सुनने वाले हैरान रह गए।

कंगना रणौत

बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने अपने ही माता पिता पर लगाये संगीन आरोप।

बॉलीवुड की सबसे बोल्ड स्टार को हर किसी से पंगा लेते हुए देखा गया है। अपने बेबाक बोलने के स्टाइल के लिए कंगना फेमस हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया कि उनके पिता उनकी एक्टिंग के अगेंस्ट थे। जब उन्हें कंगना की एक्टिंग के बारे में पता चला तो उन्होंने कंगना को जमकर पीट दिया। जब कंगना मुम्बई आ गई तो सालो तक पिता ने बात भी नही की। फिर भी कंगना जीवन से संघर्ष करती रही और एक पहचान हासिल करके दम लिया।

अमीषा पटेल

बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने अपने ही माता पिता पर लगाये संगीन आरोप।

कहो न प्यार है से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा ने भी अपने माता पिता के बुरे बर्ताव की कहानी दुनिया के सामने रखी है। इनके पिता जी इनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते थे। अमीषा की जब विक्रम भट्ट से अफेयर को लेकर खबर इनके माता पिता ने सुनी तो इनकी चप्पलों से पिटाई भी कर दी गई। अमीषा ने कभी अपने दर्द हो अपने काम के बीच नही आने दिया।

सारिका

बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने अपने ही माता पिता पर लगाये संगीन आरोप।

सारिका का बचपन अच्छा नही था, लेकिन बड़े होने पर भी इनके माता पिता का प्यार इन्हें नसीब नही हुआ। बचपन मे ही सारिका के पिता इनकी माँ को छोड़कर चले गए। सारिका बहुत कम उम्र से ही बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम कर रही थी। सारिका ने बताया कि इनकी माँ ने सारा कैश कमाई और प्रॉपर्टी अपने कब्जे में कर लिया था। फिर भी इनका दर्द कभी इनके काम पर हावी नही हुआ और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *