भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ पोस्ट साझा की, जिसकी वजह से युजवेंद्र और धनश्री के फैन्स काफी हैरान हैं। खबर है कि धनश्री ने इंस्टाग्राम से “चहल” सरनेम भी हटा लिया है। आइये जानते हैं कि धनश्री की इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कैप्शन और उनकी तस्वीरें किस हद तक उनके दर्द को बयां कर रही हैं।
युजवेंद्र और धनश्री ने शादी का दिया था सरप्राइज
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक डांस कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं, और अपनी डांस क्लास भी चलाती हैं। धनश्री अपनी डांस कोरियोग्राफी की वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट करती है, जिस वजह से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी लॉकडाउन में धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लासेस जॉइन कर ली थी। जिस दौरान अक्सर इनके बीच काफी बाते होने लगी और दोनों में काफी नजदीकियाँ बढ़ गई। दोनों ही एक कमिटमेंट के साथ रिलेशनशिप में हो गए। महज 3 महीने की रिलेशनशिप के बाद इन्होंने सगाई की, फिर दिसंबर 2020 में शादी करके दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैन्स को सरप्राइज किया था। फैन्स ने भी इनकी जोड़ी को खूब पसन्द किया है।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम से हटाया सरनेम।
हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र की पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट की हैं। जिस कारण क्रिकेटर युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबर है कि धनश्री ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट से “चहल” सरनेम को हटा लिया, और अपनी प्रोफाइल पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। गुमशुम से पोज के साथ कैप्चर की हुई तस्वीर पर धनश्री ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसे पढ़कर इनके फैन्स इनके शादीशुदा जीवन को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। फैन्स को लग रहा है कि दोनों की निजी लाइफ में कुछ उठा-पटक चल रही है। हो भी क्यों न? क्योंकि धनश्री ने कैप्शन में लिखा है कि ” एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देगी”।
धनश्री के कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया में उनकी तस्वीर काफी वायरल हो गई है। फैन्स को भी उनकी लाइफ को लेकर चिंता होने लगी है। वहीं युजवेंद्र ने भी एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि “NEW LIFE LOADING”। जिसके बाद इनकी शादी से जुड़ी कई तरह की बाते सोशल मीडिया पर चल रही हैं।