बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर इन दिनों बॉयकॉट का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। फिल्म चाहे लाल सिंह चड्ढा हो या रक्षाबंधन लोगो द्वारा फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार बॉयकॉट का ट्रेंड जोरो पर है। फिल्मों का बॉयकॉट इतना ज्यादा हो रहा है कि फिल्मों के रिलीज से पहले ही लोग उसका बहिष्कार करने लग रहे हैं।
अर्जुन कपूर ने भी बॉयकॉट पर दिया बयान।
लोगो द्वारा बॉलीवुड की फिल्मों के बॉयकॉट का ट्रेंड से पूरा बॉलीवुड अब मुश्किलों में फसता दिख रहा है। हर स्टार आने वाले दिनों में होने वाली परेशानियों को लेकर अब बात कर रहा हैं। खबर है कि बॉलीवुड के एक्टर अर्जुन कपूर भी अपनी आने फिल्म को लेकर चिंतित हैं। जिस कारण अर्जुन खुलकर सामने आये और इस मुद्दे पर अपनी दी। है ही में अर्जुन कपूर द्वारा एक पत्रकार वार्ता में अर्जुन कपूर द्वारा कहा गया है कि – “मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है।” अर्जुन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि – ‘लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। अब ज्यादा होने लगा है। यह गलत है।’
अर्जुन पूरे बॉलीवुड को जकरुक करते हुए दिख रहे।
अर्जुन कपूर अपनी चिंता को जाहिर करते हुए पूरे बॉलीवुड को जागरूक कर रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि अब बॉलीवुड एक्टर्स पब्लिक के लिए पता नही क्या करने वाले हैं। अर्जुन अपनी बात को बस इतने में ही खत्म नही कर रहे, उन्होंने आगे भी कहा कि- ‘इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं या हैशटैग जो वे ट्रेंड करते हैं वास्तविकता से बहुत दूर हैं और जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती हैं तो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। एक्टर्स के सरनेम के कारण फिल्में बायकॉट करना गलत है। लोग लगातार कीचड़ उछालते जाएंगे तो नई गाड़ी भी थोड़ी सी शाइन खो देगी ना? हमने तो काफी कीचड़ झेला है हमने इस पर आंखें मूंद ली हैं।’
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्नस में नजर आए थे। अर्जुन कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें द लेडी किलर और कुत्ते में देखा जाएगा।