बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार सैफ अली खान और उनकी फैमिली आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कभी सारा अली खान तो कभी करीना कपूर खान। हाल ही में करीना अपनी फिल्म को लेकर भी काफी ट्रोल हुई हैं, और अब सारा अली खान का एक राज़ खुलकर सामने आया है। जिसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे। सारा ने सैफ से कहा कि अब्बा प्लीज मत करो… सैफ की गन्दी हरकत की वजह से सारा पर क्या गुजरी होगी ये तो सिर्फ सारा ही जानती हैं।
सारा ने सैफ से कहा अब्बा प्लीज मत करो
अपनी बोल्डनेस को लेकर सारा अली खान हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। सारा अली खान अब तक काफी फिल्में कर चुकी हैं। केदारनाथ फिल्म से सारा अली खान का चेहरा दुनिया के सामने उभरकर आया था। हालांकि फिल्म उतनी अच्छी पोजीशन पर नही पहुंच सकी लेकिन सारा की एक्टिंग को लोगो ने पसन्द कर लिया था। इसके बाद से सारा अली खान कई फिल्में कर चुकी हैं। हालांकि सारा की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं। लेकिन सारा सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए सुपरस्टार से कम नही हैं। सारा की फैन फॉलोइंग किसी से कम नही है। हाल ही में सारा की जिंदगी का एक राज सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसके लिए सारा ने अपने पिता सैफ को दोषी माना है। सारा के साथ बचपन मे सैफ ने ऐसी हरकत की जिसके लिए सारा अपने पिता से कहती है कि अब्बा प्लीज मत करो। आइये आपको बताते है सैफ ने अपनी बेटी सारा के साथ क्या किया था।
सैफ ने की ऐसी गन्दी हरकत जिसे सुनकर सब हैरान है।
सैफ अली खान अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सारा के बचपन का एक राज खुलकर सामने आ रहा है जिसकी वजह से सैफ अली खान सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको हम पूरी घटना बताते हैं कि क्यों सारा ने अपने अब्बा सैफ को रोका। बात उस समय की है जब सैफ अपनी फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन में लगे हुए थे। सैफ प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए थे। कपिल के शो पर बच्चों को लोरी सुनाने को लेकर एक सवाल सैफ से किया गया था। तब सैफ ने बताया कि आज कल तो एलेक्सा ही सारे गाने गाती है। लेकिन सारा के टाइम पर सैफ उन्हें लोरी सुनाते थे। उस टाइम पर एक बार सैफ लोरी गाने लगे तो सारा सैफ से कहती है कि अब्बा प्लीज मत गाइए। तब से सैफ गाना नही गाते हैं। क्योंकि बच्चे भी उनकी आवाज से डर जाते हैं। अब आप इस लेख के टाइटल को समझ गए होंगे। सारा की ये बात जानकर कपिल के शो में सब हैरान हो जाते हैं।