टेलीविजन की स्टार एक्टर श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य की ऑनस्क्रीन बहु प्रीता के किरदार से काफी फेमस हैं। हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपना जन्मदिन मनाया है। श्रद्धा के जन्म दिन के मौके पर सोशल मीडिया में उनकी काफी सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैन्स श्रद्धा का हॉट अवतार देखकर दीवाने नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए श्रद्धा आर्या का ग्लैमरस रूप।
श्रद्धा आर्या 35 साल की हो गई हैं

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का जन्म 17 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ था। 35 साल की हो चुकी श्रद्धा ने हाल ही में अपना जन्म दिन मनाया है। टेलीविजन पर श्रद्धा को कई फैमिली धारावाहिक जैसे लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल में काफी पसंद किया गया है। सीरियल ड्रीम गर्ल से श्रद्धा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी प्राप्त हुई। श्रद्धा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी काफी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। इंस्टाग्राम पर लगभग 5 मिलियन लोग श्रद्धा को फॉलो कर रहे हैं। महज़ 19 साल की उम्र से श्रद्धा फिल्मों में एक्टिंग करने लगी थी। श्रद्धा को बॉलीवुड की निशब्द और पाठशाला जैसी फिल्मों में भी देखा गया है। इसके इलावा श्रद्धा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, ओर पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। एक्टिंग में श्रद्धा का 2006 से ही करियर शुरू हो गया था। हालांकि श्रद्धा उस समय इतनी छोटी थी कि लोगो द्वारा इनको नोटिस ही नही किया गया।
श्रद्धा की पर्सनल जिंदगी
बहुत कम उम्र से ही श्रद्धा एक्टिंग की दुनिया मे कदम रख चुकी थी। केवल टैलीविजन ही नही श्रद्धा को बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री में भी देखा गया है। कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी श्रद्धा असल जिंदगी में काफी हॉट और बोल्ड हैं। खबर है कि श्रद्धा ने अपनी एक्टिंग को कायम रखने के लिए अभी तक शादी नही की है। श्रद्धा की 2015 में जयंत नाम के लड़के के साथ सगाई हुई थी, जो एक NRI था। जयंत को श्रद्धा की एक्टिंग से एतराज था। श्रद्धा ने जयंत को न चुनकर एक्टिंग को चुना और दोनों का रिश्ता सगाई पर ही खत्म हो गया। श्रद्धा ने पढ़ाई लिखाई में भी कोई कमी नही की। श्रद्धा ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन और इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। हाल ही में श्रद्धा की बोल्ड फोटोज काफी वायरल हैं और आप भी श्रद्धा को इन हॉट लुक्स में देख सकते हैं। श्रद्धा का ये बोल्ड लुक आपको भी काफी पसंद आएगा।