आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब तक सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म है। फिल्म रिलीज होने से पहले भी विवादों में आ चुकी थी। लोगो द्वारा लगातार फिल्म को बॉयकॉट किया गया था। लोग आमिर की फिल्म का रिलीज होने के बाद भी लगातार बहिष्कार कर रहे थे। फिल्म को लेकर जब मुकेश खन्ना से जिक्र किया गया तो इनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान है। मुकेश के बयान देश भर में आग लगा दी है।
बॉयकॉट को लेकर मुकेश खन्ना का बयान
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयान बाजी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी मुकेश खन्ना ने मीडिया में अपनी राय रखी है। मुकेश से जब आमिर की फिल्म को लेकर सवाल किया गया कि पिछली सभी फिल्मों को देखते हुए आमिर की लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसके पीछे क्या वजह है? क्या खराब कंटेंट के कारण या आमिर के पुराने बयानों के कारण उसका असर फिल्म पर रहा है? इस पर मुकेश ने बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया कि, ये थोड़ा गंभीर मामला है, ऐसा पहले कभी नही हुआ है। अब तक कई फिल्मों को लेकर प्रोटेस्ट हुए हैं जैसे पद्मावत, लक्ष्मी, तांडव, लेकिन ये पहला ऐसा केस है जिसमें पुरानी बातों को लेकर विरोध किया जा रहा है।
मुकेश खन्ना ने कहा इस मुद्दे को सॉफ्टली नही लेना चाहिए
मुकेश खन्ना हमेशा से ही हिन्दू पक्ष में बयान करते हैं। जिस वजह से लोग मुकेश को हर बार आड़े हाथ ले लेते हैं। वही इस बार लाल सिंह चड्ढा फिल्म में भी आमिर के बयान देश विरोधी होने की वजह से लोगो ने जमकर बहिष्कार किया है। मुकेश खन्ना भी फिल्म को लेकर आगे कहते हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड एक गंभीर मुद्दा बन गया है। बॉयकॉट उन लोगो ने भी किया है जिन्होंने फिल्म देखी तक नही और वो इसका विरोध कर रहा हैं। ऐसा होना बॉलीवुड को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। मुकेश ने आगे बयान दिया कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को इस मुद्दे को सॉफ्टली नही लेना चाहिए। सभी को बॉयकॉट के कारण पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। मुकेश आगे ये भी कह रहे कि ऐसा लग रहा है कि जैसे हिन्दू लोग अचानक जाग गए हैं।
आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई लोगो का ऐसा भी मानना रहा है कि ये बात हिन्दू और मुसलमान की नही। ये बात है देश की। जिस देश मे आमिर जैसे इंसान ये बयान दें कि रहने में डर लग रहा है। इसका मतलब देश वासी उनके लिए दुश्मन बन गए हैं। तो उस देश के वासी उनकी फिल्म को देखकर उन्हें फायदा कैसे पहुंचाएं।
इस तरह की न्यूज़ लिखने में लेखक की ओर से कोई बयान नही है। ये केवल सोशल मीडिया पर उड़ रही बातों पर आधारित है।