अनुज आ गया कोमा से बाहर, बरखा ने दी थी अनुपमा को घर से निकालने को धमकी

अनुज आ गया कोमा से बाहर, बरखा ने दी थी अनुपमा को घर से निकालने को धमकी

टीवी के स्टार प्लस चैनल का पॉपुलर शो  ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी लगातार टॉप पर बना हुआ है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के बीच वनराज, कपाड़िया हाउस पहुंचता है, जहां वह अनुज से माफी मांगने की कोशिश करता है। दूसरी तरफ बरखा, अनुपमा पर सवाल खड़ा करना शुरू कर देती है। साथ ही उसके चरित्र पर भी उंगली उठाती है। इसी बीच अनुज को धीरे-धीरे होश आने लगता है, लेकिन सिरियल ‘अनुपमा’ में आने वाला ट्विस्ट अभी यहीं खत्म नहीं होता है।

अनुज को आ गया होश

अनुज आ गया कोमा से बाहर, बरखा ने दी थी अनुपमा को घर से निकालने को धमकी

 

अंकुश और बरखा, अनुपमा को लीगल नोटिस देते हैं, जिसमें लिखा होता है कि जब तक अनुज को होश नहीं आता, वह उससे जुड़ा फैसला नहीं ले सकती है। साथ ही इस परिवार का बिजनेस भी नहीं संभाल सकती है, लेकिन बरखा और अंकुश उसपर सवाल खड़ा करने से पीछे नहीं हटते हैं। दोनों कहते हैं कि इतना बड़ा बिजनेस संभालने के लिए तुम्हारे पास अनुभव भी नहीं है, साथ ही क्या भरोसा कि कब तुम इसे अपने बच्चों के नाम कर दो। अंकुश, अनुपमा से कहता है कि कपाड़िया एंपायर को तुम नहीं मैं संभालुंगा। बरखा को जवाब देते वक्त अनुपमा कहती है कि आप लोगों ने तो महाभारत शुरू कर दी है और जब-जब महाभारत शुरू होती है, वो भी आता है। अनुपमा भगवान कृष्ण से प्रार्थना करने लगती है और इसी बीच अनुज को होश आ जाता है। इस बात को सुनते ही जहां पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है तो वहीं बरखा और अंकुश की हवाइयां उड़ जाती हैं।

अनुज ने बताई एक्सिडेंट की सच्चाई

अनुज आ गया कोमा से बाहर, बरखा ने दी थी अनुपमा को घर से निकालने को धमकी

 

होश में आते ही अनुज, बरखा और अंकुश पर बरस पड़ता है। वह कहता है कि घर में कानूनी नोटिस दिया जा रहा है, तो एक नोटिस मैं भी दे देता हूं। इसी बीच अंकुश कहता है कि उन्हें बिजनेस नहीं चाहिए, जिसपर अनुज भी कहता है तो ठीक है मैं भी आप लोगों को बिजनेस से कानूनी तौर पर बेदखल करता हूं। इसके साथ ही वह सबको बताता है कि वनराज ने खाई पर उसे धक्का नहीं दिया, जबकि उसने उसे बचाने की कोशिश की थी। घर में हो रहे तमाशों के बीच अनुज को होश आ जाता है और वह तुरंत ही बरखा का राज सबके सामने खोल देता है। इतना ही नहीं वह बरखा और अंकुश को घर से निकालने का फैसला ले लेता है।  ऐसे में दोनों अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाते हैं और कहते हैं कि वे सारा और अधिक को लेकर कहां जाएंगे, लेकिन अनुपमा भी उनकी एक नहीं सुनती। वह उनसे कहती है कि जो आप लोगों ने किया है उसके बाद तो मैं भी नहीं चाहती कि आप लोग यहां रहें।  ये फैसला मेरे पति का है और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *