बाॅलीवुड की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन सुर्खियों मे बनी रहती हैं। अलिया की गिनती उन हसीनाओं में होती है जिनकी फिल्मों को हिट होने के लिए किसी मेल आर्टिस्ट की भूमिका की जरूरत नहीं पड़ती। इस समय आलिया भट्ट का करियर जोरदार कामयाबी की कहानी लिख रहा। जहां साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की सिट्टी बिट्टी गुम रही। वहीं आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जोरदार हिट रही। इतना ही नहीं आलिया की डार्लिंग्स ने भी ओटीटी पर केआर दिखाया है।
आलिया ने दिया ब्यान
बॉलीवुड मे जब से फिल्मों के बोयकोट का ट्रेंड जोरों से चला है। तब से हर एक्टर भून भुनाये हुए हैं। ऐसे मे आए दिन एक्टर्स कोई न कोई ब्यान बाजी कर रहे हैं। आपको बता दें की 9 सितंबर को रणबीर कपूर के साथ आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। ये पहली बार है जिसमें रणबीर-आलिया रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इसी बीच आलिया ने एक ऐसा बयान दे दिया जो उनकी फिल्म पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, साल 2012 में आलिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। स्टारकिड होने की वजह से एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था। अब आलिया ने इसी मुद्दे पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा-मुझे इसको लेकर बुरा तो लगा ही लेकिन बुरा महसूस करना उस काम की छोटी सी कीमत है जिसके लिए आपको प्यार और सम्मान मिलता है। ट्रोल्स को जवाब देते हुए आलिया ने कहा-‘मैंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्म दीं तो अंत में हंसने का मौका किसे मिला? कम से कम जब तक मैं अपनी अगली फ्लॉप न दे दूं? फिलहाल तो मैं हंस रही हूं। मैं हर बार बातों से इसका जवाब नहीं दे सकती और अगर आपको मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।’
ट्रोलर्स करीना कपूर से कर रहे आलिया की तुलना
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से कुछ समय पहले करीना कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ट्रोल्स को जवाब देते हुए कह रही थीं ‘हमारी फिल्में मत देखिए, कोई आप से जबरदस्ती नहीं कर रहा। कहीं ऐसा न हो कि करीना कपूर की तरह अब आलिया भट्ट का ये बयान उनपर भारी पड़ जाए। फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को 5 भाषाओं में रिलीज होगी। आलिया इस फिल्म के अलावा रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे।