सड़क पर पैसे मांगती नजर आई सारा अली खान, पैसे की आ गई तंगी?

सड़क पर पैसे मांगती नजर आई सारा अली खान, पैसे की आ गई तंगी?

सैफ अली खान को सिर्फ भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में लोग पहचानते हैं। जैसा की हम जानते हैं, उनके पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं हैं। वह आज एक शानदार और आलीशान लाइफस्टाइल जीते है। वह आज अपने पैसों के दम पर कोई भी चीज ख़रीद सकते हैं। सैफ अली खान के बच्चों की बात करें तो उनके चार बच्चे है, वह अपनी बेटी सारा अली खान को सबसे अधिक मानते और उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस होने नहीं देते है।

सड़क पर पैसे मांगते नजर आई सारा

सड़क पर पैसे मांगती नजर आई सारा अली खान, पैसे की आ गई तंगी?

 

आपको जानकारी के लिए बता दें, सैफ अली खान की बेटी सारा आजकल काफ़ी सुर्खियों में है। इसका कारण यह हैं की सैफ अली खान के पास इतना पैसे होने के बाद भी उनकी बेटी सारा को सड़क पर लोगो से पैसे मांगते देखा गया हैं। वह लोगों से 100-100 रूपए मांग रहीं हैं। आज हम आपकों विस्तार से बताएंगे आखिर क्यों सारा ने ऐसा काम क्यों किया। सैफ अली खान बेटी सारा भी बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी ऐक्टिंग से तहलका मचा चुकीं है, उनकी सारी फिल्में हिट रहीं हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। इस का कारण यह हैं, सारा अली खान के पास इतना पैसा होने के बाद भी बीच सड़क पर लोगो से 100-100 रुपए माँगने की नोबत आ गई। जानकारी के अनुसार सारा अली खान लोगो से सड़क पर यह कहकर पैसे मांग रही, कि मेरे साथ फोटो खिंचवा लो मेरा ऑटोग्राफ ले लो और यह सबके बदले में मुझे पैसे दे दो। आप सोच रहें आख़िर क्यों ऐसा करना पड़ा सारा को चलिए हम आपकों बताते हैं।

 

खतरा खतरा मे पहुंची सारा

सड़क पर पैसे मांगती नजर आई सारा अली खान, पैसे की आ गई तंगी?

 

अभी हाल में सारा अली खान को बीच रोड पर पैसे मांगते हुए पाया गया, इसके पीछे का कारण सुन आप जरूर हैरान हो जाएंगे। आपकों बता दें की हाल में सारा रियलिटी शो ‘खतरा-खतरा’ में पहुंची थीं, जहां उन्हें एक टास्क दिया गया था। जिसमे उन्हें सड़क पर पैसे माँगकर इक्कठा करना था, यहीं कारण उन्हें सड़क पर लोगों को सेल्फी और ऑटोग्राफ का लालच देकर पैसे मांगने पड़े। बता दें कि सारा अली खान को आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था। फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार और धनुष भी थे। यहां धनुष ने जहां उनके प्रेमी का रोल किया था, वहीं अक्षय उनके क्रश के किरदार में नजर आए थे। फिलहाल सारा ‘गैसलाइट’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट विक्रांत मैसी हैं। इसके अलावा उन्होंने विक्की कौशल के साथ लक्षमण अटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *