शाहरुख का सपोर्ट करने के कारण प्रकाश को लोगों ने 'स्वरा भास्कर' का मेल वर्जन कह डाला

शाहरुख का सपोर्ट करने के कारण प्रकाश को लोगों ने ‘स्वरा भास्कर’ का मेल वर्जन कह डाला

 

 

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में एक दमदार अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले एक्टर और राजनेता प्रकाश राज अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अभिनेता आए दिन सोशल मीडिया पर देश से जुड़े मुद्दों को लेकर भी अपनी राय साझा करते रहते हैं। जिसको लेकर वह कभी ट्रोलिंग का शिकार होते हैं, तो कभी सराहे जाते हैं। ऐसे में पिछले दिनों प्रकाश राज बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और उनके परिवार को सपोर्ट करने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इन कमेंट में अभिनेता के लिए एक यूजर ने कुछ ऐसा कमेंट किया, जो उन्हें सम्मान की बात लगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

 

प्रकाश राज कर रहे शाहरुख का समर्थन

शाहरुख का सपोर्ट करने के कारण प्रकाश को लोगों ने 'स्वरा भास्कर' का मेल वर्जन कह डाला

 

बॉलीवुड के सिंघम (अजय देवगन) को अपनी खतरनाक मंसूबों से परेशान करने वाले प्रकाश राज ने पिछले दिनों एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें शाहरुख की फैमिली के ‘हैरेसमेंट’ पर सवाल उठाया गया था। प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा था, ‘लोग शाहरुख और उनके परिवार को इस तरह कैसे प्रताड़ित कर सकते हैं, खान परिवार को कैसे आघात पहुंचा सकते हैं। खान परिवार तो देश और उसके लोगों को दशकों से प्यार और खुशी दे रहे हैं।’ इसके बाद से ही प्रकाश राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

 

प्रकाश को बोले स्वरा का मेल वर्जनशाहरुख का सपोर्ट करने के कारण प्रकाश को लोगों ने 'स्वरा भास्कर' का मेल वर्जन कह डाला

 

ऐसे में अभिनेता के ट्वीट पर एक यूजर ने यह कहते हुए उन पर कटाक्ष करने की कोशिश की, ‘भले तुम्हें दिखाई दें या नहीं, लेकिन ये ट्वीट एक कौड़ी का भी नहीं है। तुम स्वरा भास्कर के मेल वर्जन हो।’ इस पर प्रकाश राज ने रिप्लाई किया है। वहीं स्वरा भास्कर ने भी रिएक्ट किया है। दरअसल, प्रकाश राज को स्वरा भास्कर का मेल वर्जन इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि स्वरा अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को खुलकर सपोर्ट करती हैं और इतना ही नहीं अभिनेत्री हमेशा नेटिजन्स को आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। वह विवादित शख्सियत को भी सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटती हैं। जहां यूजर ने प्रकाश राज पर कटाक्ष करने के लिए उन्हें स्वरा भास्कर के नाम से बुलाया था, वहीं अभिनेता ने इसे तंज की बजाय तारीफ समझकर बड़ा मजेदार रिप्लाई किया। प्रकाश राज ने ट्विटर यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘स्वरा से तुलना होना उनके लिए सम्मान की बात है।’ वहीं स्वरा भास्कर ने भी इसको लेकर अपनी राय व्यक्त की है। अभिनेत्री ने प्रकाश राज के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘सर..सर..सर..!! आप, आप हैं…बेस्ट वर्जन एवर।’

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *