तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पुरानी सोनू दिखा रही अपना कातिलाना अंदाज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पुरानी सोनू दिखा रही अपना कातिलाना अंदाज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जी हां, एक ऐसा कॉमेडियन शो ना जाने कितने ही सालों से यह टॉप पर बना हुआ है, और आज भी लोग इस सीरियल के दीवाने हैं, क्योंकि वह बोलते हैं अगर हंसी के ठहाके कहीं लगाने हैं, तो वह केवल तारक मेहता के उल्टा चश्मा में ही लग सकते हैं। ऐसे में इस शो में निभाने वाला हर किरदार अपने लिए एक खास ही अंदाज पेश करता है। हर किरदार को एक अलग नजरिए से देखा जाता है। इसी के साथ आज हम बात करने जा रहे हैं, तारक मेहता के उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू, जी हां, हम निधि भानुशाली के बारे में बात करने जा रहे हैं।

बोल्ड तस्वीरें वायरल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पुरानी सोनू दिखा रही अपना कातिलाना अंदाज

छोटी सी सोनू जो, जिसे हमेशा क्यूट और सुंदर कहा जाता था, परंतु अब वह इतनी बड़ी और बोल्ड हो गई है, कि उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है, ऐसे में आए दिन उनकी इंटरनेट पर नई नई तस्वीरें वायरल होती ही रहती है, वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।  कुछ ही समय पहले निधि भानुशाली ने अपने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसकी वजह से उनके फैन का पारा हाई कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि हमने ऐसा क्यों कहा जी हां, अगर आप उनकी यह वायरल तस्वीरें देखेंगे तो आप भी देखते ही रह जाएंगे, उनकी अदाओं ने और उनकी खूबसूरती ने लोगों को घायल कर दिया है, क्योंकि इन तस्वीरों में निधि भानुशाली वाइट बिकनी पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक डेनिम शर्ट भी पहना है। इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, और लोगों के द्वारा इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा शेयर किया जा रहा है। निधि भानुशाली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर यह भी लिखा है, कि “रेडी फॉर द समर”।

फैंस कर रहे ट्रोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पुरानी सोनू दिखा रही अपना कातिलाना अंदाज

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निधि ब्राउन कलर की स्पेगिडी टाॅप के साथ डेनिम ब्लू कलर की शाॅर्ट पैंट पहने बेहद कूल लुक में दिख रही हैं। वहीं इस तस्वीर के साथ निधि ने लंबा-चैड़ा कैप्शन लिखा है। हमेशा की तरह ही निधि की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स जहां निधि की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उनके बोल्ड लुक को लेकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। निधि की इस फोटो में एक यूजर ने कमेंट किया की, ‘Money makes rich people look poor’ दूसरे ने लिखा की, ‘जंगल निकल गया तो अब सिटी में आ गई’ तीसरे ने लिखा की, ‘मुझे भी तेरे साथ आने देना, क्या बोलती है आउ किया?’ इसके अलावा फेन्स ने हॉट, osm, ब्यूटीफुल, जैसे कमेंट करके निधि के लुक की तारीफ की है। आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में निधि भानुशाली ने साल 2012 में झील मेहता की जगह सोनू भिड़े का किरदार निभाना शुरू किया। तब से लेकर साल 2019 तक निधि ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया। बाद में सोनू ने अपनी आगे की पढाई को ध्यान में रखते हुए शो छोड़ दिया। अब सोनू भिड़े का किरदार पलक सिंधवानी निभा रही है।

About sumit

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *