बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का तेवर दिखाया और शांतों को 151 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर बोल्ड कर दिया. बल्लेबाज का स्टंप हवा में उड़ता हुआ नजर आया. फैन्स भी उमरान की ऐसी घात गेंदबाजी देखकर चौंक से गए, बता दें कि 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान ने कहर बरपाया और शांतो को बोल्ड मारकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई थी. जिस गेंद पर शांतों बोल्ड हुए वह गेंद 151 kmph की रफ्तार से फेंकी गई थी. यही कारण था कि बैटर उमरान की गति को संभाल नहीं पाया, इतना ही नहीं बांग्लादेश बैटर के स्टंप पर गेंद लगी तो विकेट हवा में लहराता हुआ दिखाई दिया
A blazing first over followed by a wicket on the first ball of his second over.
Umran Malik bowling heat here in Mirpur 🔥🔥
Live – https://t.co/e8tBEGspdJ #BANvIND pic.twitter.com/tIqzvdFZOQ
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
A 151kmph cherry from Umran Malik cleans up the batsman.#UmranMalik #INDvsBangladesh #BANvIND #RohitSharma #indvsbanghttps://t.co/TVqX4olHWU
— Avinash (@Aviinashx) December 7, 2022
वहीं, इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.
कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन):
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान