रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में खेलने का मौका मिला और इस युवा बैटर ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक ठोक दिया. ईशान ने महज 126 गेंद में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. उन्होंने आउट होने से पहले 131 गेंद में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन ठोके. किशन ने दूसरे विकेट के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (113) के साथ 290 रन साझेदारी की. इसी पार्टनरशिप की मदद से भारत 400 से अधिक रन बना पाया.
अक्टूबर 2015 के बाद, इंग्लैंड के बाद किसी टीम ने वनडे में 400 रन बनाए. ईशान की इस पारी से उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार बड़े खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद युवा बैटर के टीम इंडिया में कमबैक को लेकर बड़ा खुलासा किया.
ईशान किशन के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने खुलासा किया कि वनडे टीम में वापसी के लिए इस विकेटकीपर बैटर ने अपनी तकनीक और मेंटल कंडीशनिंग पर काफी काम किया. उन्होंने खुलासा किया है कि भारतीय टीम में वापसी से पहले किशन होटल के रूम में भी घंटों शैडो प्रैक्टिस करते थे. ताकि मैच के दौरान शॉट खेलते वक्त अपने शरीर का संतुलन ठीक रख सकें.
होटल के कमरे में भी ईशान ट्रेनिंग करता है: कोच
ग्रेटर नोएडा में अपनी एकेडमी चलाने वाले मजूमदार मजूमदार ने भारत-बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे वनडे के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘जब भारतीय टीम इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका से टी20 मैच खेलने के लिए दिल्ली आई थी, तो मेरे पास ईशान का फोन आया था कि आप होटल आ जाइए. दरअसल, वो नेट प्रैक्टिस के बाद होटल के कमरे में ही एनरिक नॉर्खिया और कैगिसो रबाडा की शॉर्ट गेंद का सामना करने के लिए घंटों शैडो प्रैक्टिस करता था. इस दौरान वो अपनी हेड पोजीशन और शरीर के संतुलन पर काम कर रहा था.’
I cannot put into words what I’m feeling right now but I’ll try. I’m overwhelmed by the love, the messages, the wishes. This is an innings that will stay in my heart forever, a day that I won’t forget, and these moments that I’ll always carry with me. Thank you for everything 🇮🇳 pic.twitter.com/xlNzuWxA4w
— Ishan Kishan (@ishankishan51) December 10, 2022
उन्होंने आगे बताया, ‘होटल का कमरा ही ईशान के लिए ट्रेनिंग एरिया में बन गया था. दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से 4-5 दिन पहले तक वो कमरे में ही शैडो पुल शॉट खेलने की कोशिश करता. यह बल्लेबाजी से ज्यादा दिमाग को कंडीशनिंग करने का मामला था. तब ईशान ने ओपनिंग करते हुए 48 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे.
ईशान ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की
ईशान की शॉर्ट गेंद को लेकर की गई प्रैक्टिस की कहानी इसलिए अहम है. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से पहले किशन को श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की बाउंसर सिर पर लग गई थी. इसके बाद तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के खिलाफ उनके पुल शॉट से सारे संदेह दूर हो गए, जो 140 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे.
‘मुझे लगा जैसे बेटे ने बर्थडे गिफ्ट दे दिया’
मजूमदार ने आगे कहा, ‘आप जानते हैं कि मेरा जन्मदिन 7 दिसंबर को है और ईशान की यह पारी से तो ऐसा लगता है कि जैसे मेरे अपने बच्चे ने मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है. ईशान अभी 24 साल का है और जब उसके पिता पटना में तत्कालीन बिहार क्रिकेट एकेडमी में मेरे पास लाए थे, तब वह सिर्फ 6 साल का था और बेहद शरारती था. मेरा ईशान से 18 साल का जुड़ाव है. उनकी इस पारी से पुरानी सारी बातें याद आ गईं.