सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान अपने जन्म से ही सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड के इस क्यूट स्टारकिड को देखते ही पैपराजी क्लिक करने लगते हैं. पटौदी खानदान के छोटे नवाब की देखभाल भी काफी महंगी है. आज हम करीना और सैफ के रिलेशनशिप और इनकी फिल्मों की बात नहीं कर रहे हैं. आज आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. तैमूर भले ही छोटे बच्चे हैं लेकिन इनकी परवरिश पर जितना खर्च होता है उतना अच्छी-खासी पोस्ट पर नौकरी कर रहे लोग कमा नहीं पाते. तैमूर की नैनी की सैलरी सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
तैमूर की नैनी को हैंडसम सैलरी के साथ ओवरटाइम भी मिलता है
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नन्हें तैमूर अली खान की देखभाल में हर वक्त जुटी रहने वाली नैनी को सैफ अली खान और करीना कपूर खान हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपए सैलरी देते हैं. इस भारी भरकम सैलरी के अलावा करीब 25 हजार रुपए नैनी को ओवरटाइम के अलग से मिलते हैं. यानी कुल मिलाकर 1 लाख 75 हजार हर महीने तैमूर की नैनी को तनख्वाह मिलती है. चौंकिए नहीं, सिर्फ इतना ही नहीं तैमूर की नैनी को इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
View this post on Instagram
तैमूर की नैनी को पर्सनल कार भी दी गई है
तैमूर की नैनी को सिर्फ हैंडसम सैलरी ही नहीं मिलती है बल्कि उन्हें एक पर्सनल कार भी इस्तेमाल के लिए दी गई है. जिसमें अक्सर वो तैमूर को लेकर घुमाने जाती हैं. नन्हें से तैमूर कितने फेमस हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी हर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. करीना-सैफ से कम तवज्जों पैपराजी उन्हें नहीं देते हैं.