हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अक्सर देखा जाता है कि रिया चक्रवर्ती अपने फिल्मी करियर की बजाय निजी लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनती रहती हैं. मौजूदा समय में रिया चक्रवर्ती का नाम एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. खबरों के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि रिया सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. हाल ही में रिया सीमा के साथ नजर आई हैं.
सीमा सजदेह के साथ नजर आईं रिया
बीती रात रिया चक्रवर्ती और बंटी सजदेह की बहन सीमा सजदेह एक साथ नजर आई हैं. दरअसल फिल्ममेकर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की पार्टी में रिया चक्रवर्ती और सीमा सजदेह एक साथ एक कार में दिखाई दी हैं. इस दौरान पैपराजी के कैमरे में इन दोनों की तस्वीर कैद हुई हैं. सीमा के साथ रिया चक्रवर्ती को स्पॉट किए जाने से इस चर्चा को और हवा मिल गई है कि क्या वास्तव में रिया चक्रवर्ती बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं.
हालांकि अभी बंटी और रिया की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब रिया चक्रवर्ती के नाम बंटी सजदेह के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.
About last night. #RheaChakraborty with Seema Kiran Sajdeh at producer Amritpal Singh’s birthday party 😎@Tweet2Rhea slaying it in black 🔥 pic.twitter.com/5girLwPddK
— Abhay (@Ab_hai24) December 11, 2022
बी टाउन के ये कपल भी आए नजर
रिया चक्रवर्ती के अलावा हिंदी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बीती रात कार में एक साथ देखा गया है. इन दोनों की तस्वीर को देखकर आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि ये कपल वाकई हर पल एक दूसरे के साथ नजर आता है. दूसरी और महानायक अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को भी एक साथ स्पॉट किया गया है.