‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा (Shilpa आरामदायक गाड़ियां छोड़ ऑटो में ड्राइवर सीट पर बैठी नजर आ रही हैं. बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे का यह हाल देखकर उनके फैंस को झटका लग गया है. आखिर क्या है शिल्पा शिंदे के इस वायरल वीडियो का सच.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिल्पा शिंदे ऑटो में आराम से बैठी नजर आ रही हैं, तभी एक लड़की उनसे आकर पूछती है क्या वर्सोवा चलोगो, तब ताव से एक्ट्रेस सवारी को मना कर देती हैं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है, ‘मुंबई के ऑटो रिक्शा वाले का एटीट्यूड…’ एक्ट्रेस ने वीडियो से मुंबई के ऑटोरिक्शा वालों के एटीट्यूड को मजेदार अंदाज में बताया है.
View this post on Instagram
6 साल बाद कर रही हैं वापसी!
‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी करीब 6 सालों से टीवी की स्क्रीन से गायब हैं. ‘बिग बॉस सीजन 11’ जीतने के बाद भी वह लंबे वक्त तक टीवी पर लौट नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस अब सब टीवी के शो ‘मैडम सर- कुछ बात है क्योंकि जज्बात है’ से एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं.