बॉलीवुड की बेबाक और खूबसूरत एक्ट्रेस Sara Ali Khan क्रिकेटर शुभमन गिल संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच सारा ने अपने नए अवतार से लोगों को हैरत में डाल दिया है। सारा ने बुधवार शाम को कुछ तस्वीरें शेयर करके लोगों को चौंका दिया है। क्योंकि इन तस्वीरों में सारा गांव की गोरी वाले अवतार में दिख रही हैं।
साड़ी पहनकर बैठीं खटिया पर
इन तस्वीरों में सारा अली खान एक देहात में फुल देहाती अंदाज में नजर आ रही हैं। वह गुलाबी सेंथेटिक साड़ी पहने हुए हैं, उनके हाथों में भर-भर कर चूड़ियां हैं, कानों में झुमके दिख रहे हैं। इस गजब के गेटअप में सारा एक खटिया पर बैठकर पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
खेत में भी दिए पोज
इनमें से एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें सारा अली खान हरे-हरे खेत में खड़ी हैं। सारा ने यहां पर बैक पोज दिया है। जिसमें उनका डीपनेक ब्लाउज वाला लुक लोगों को पसंद आ रहा है। ये तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सारा इसी गांंव की रहने वाली हैं। क्योंकि सारा बड़ी सहजता के साथ यहां के लोगों के संग पोज दे रही हैं। सारा की इस सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं। वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
सारा अली खान ने हाल ही में अपनी दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करने को लेकर अपने विचार रखे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों पवन कृपलानी की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वह बहुत जल्द स्वतंत्रता आंदोलन पर बन रही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा अली खान लक्ष्मण उकेटा की अनटाइल्टड फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल मेन लीड रोल में दिखाई देंगे।