शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का मच अवेटेड गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हो चुका है। गाने में दीपिका के बोल्ड मूव्स और और शाहरुख का सिजलिंग लुक पूरे गाने की जान बना हुआ है। सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ में शाह रुख और दीपिका की दमदार केमेस्ट्री नजर आ रही है। इससे पहले यह जोड़ी फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘हिप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में अपनी केमिस्ट्री का जलवा दिखा चुकी है। अब बारी है पल पठान की।
‘बेशर्म रंग’ पर फैंस का रिएक्शन
किंग खान की शर्टलेस फोटोज और दीपिका के किले डांसिंग मुफ्त में टेंपरेचर बढ़ा दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘#DeepikaPadkukone किसी सपने की तरह लग रहीं हैं। 57 की उम्र में इस आदमी (शाह रुख) का शर्टलेस होना। गाने और कोरोग्राफी ठीक-ठाक हैं।’
this goes straight into my top 3 of SRK’s best looks ever 😍🥵🥵
#BesharamRang pic.twitter.com/e6KjsnHhMn
— cheemrag (@itxcheemrag) December 12, 2022
फैंस को पसंद आया शाह रुख- दीपिका का लुक
सोशल मीडिया पर फैन शाह रुख और दीपिका के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक ने शाह रुख की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘द हॉटेस्ट मैन शाह रुख खान फॉरेवर।’
कब रिलीज हो रही फिल्म?
‘पठान’ फिल्म को ‘बैंग बैंग’ मूवी बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में एंट्री लेगी। मूवी में शाह रुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम का भी अभिनय देखने को मिलेगा। जॉन इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं।