बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट एंड क्यूट जोड़ियों में से एक है। फैंस उनकी जोड़ी को लेकर हमेशा ही कमेंट करते रहते हैं। ऐसे में शाहिद और मीरा भी अपने फैंस के लिए एक साथ मजेदार पोस्ट शेयर कर उन्हें ट्रीट देते हैं। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। इसी बीच अब शाहिद और मीरा का एक लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहिद अपनी धर्मपत्नी को मजाक में चिढ़ाते दिख रहे हैं। वहीं मजे की बात ये है की मीरा उन्हें जीन्स पहनने के लिए बोल रही हैं। इसी बीच शाहिद, मीरा से एक ऐसी बात कर देते हैं, जिसे सुनकर मीरा चिढ़ जाती हैं।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के वायरल हो रहे इस बे’ड’रूम वीडियो को एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शाहिद ने बे’ड’रूम में बनाया है। इसमें आप देख सकते हैं कि मीरा जहां बेड पर राजाई के अंदर लेटी हुई हैं। वहीं शाहिद उनके बगल में बैठे हुए हैं। वहीं मीरा ने रेड व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना है। वहीं शाहिद, मीरा से कई सारे सवाल पूछते दिख रहे हैं और मीरा उनका जवाब देने में काफी कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं।
View this post on Instagram
शाहिद ने पत्नी ने कहा, तुम जींस पहनो
शाहिद और मीरा का ये बे’ड’रूम वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो में शाहिद अपनी पत्नी मीरा से पूछते हैं, मेरे बारे में कौन सी चीज तुम्हारी फेवरेट है? इस सवाल पर मीरा जवाब देती हैं, मैं। ये सुनते ही शाहिद कहते हैं मैं तुमसे ये सवाल गंभीरता से पूछ रहा हूं। इस पर मीरा कहती हैं, अब तुम फाइनली जींस पहन लो। इस पर शाहिद मजाकिया अंदाज में मीरा से कहते हैं क्यों तुमको मेरी टांगे पसंद नहीं हैं क्या? फिर शाहिद करते हैं, तुम्हें ये सारे हेयर चाहिए। ये सुनते ही मीरा अपना फेस छुपाकर हंसने लगतीं और बोलती हैं, तुम्हें हेयरी लेग्स पसंद हैं?
फैन्स को पसंद आ रहा है वीडियो
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये वीडियो उनके फैंस काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में जिस तरह से पति और पत्नी के बीच मजेदार और क्यूट बातचीत हो रही है वो फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते एक फॉलोअर ने लिखा, ‘ये लोग बहुत क्यूट हैं।’ वहीं एक दूसरा लिखता है, ‘शाहिद बहुत यंग दिख रहे हैं।’ एक ने लिखा है, ‘नजर न लगे इनके प्यार को।’