यूट्यूबर अरमान मलिक पिछले कई दिनों से ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अरमान शामत को लेकर आ गए। अब अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने का राज शेयर किया है। साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। अरमान मलिक ने हाल ही में एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में इसका राज खोला है। अरमान मलिक ने कहा कि ट्रोलिंग हमें परेशान नहीं करती है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हुए।
इस तरह हुई एक साथ गर्भवती
कृतिका ने बताया कि मेरी और पायल की प्रेग्नेंसी में करीब 1 महीने का अंतर है। कृतिका ने बताया कि मेरी प्रेग्नेंसी का रिजल्ट पहले आ गया था। हमने इस खबर को एक साथ साझा किया। इसके बाद कृतिका ने बताया कि पायल नेचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पा रही थी। इसके पीछे की वजह उनके शरीर में आईवीएफ ट्यूब थी। दरअसल पायल के पास केवल एक आईवीएफ ट्यूब है।
View this post on Instagram
महिलाओं में दो आईवीएफ ट्यूब होती हैं। लेकिन पायल के शरीर में सिर्फ एक ट्यूब होने की वजह से वो नेचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पा रही थी. इसके बाद हमने डॉक्टरों की सलाह ली। इसके बाद हमने टेस्ट करवाया और वह निगेटिव आया। हालांकि अगली बार दोबारा कोशिश करने पर पायल की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हम दोनों की प्रेग्नेंसी में करीब 1 महीने का अंतर है।
ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता
अरमान की पत्नी कृतिका ने इंटरव्यू में बताया कि ऑनलाइन ट्रोलिंग से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम उन लोगों की बातों से क्यों आहत हों जो हमें जानते तक नहीं? कृतिका ने कहा कि यह खबर अरमान ने शेयर की थी। इसके बाद यह कुछ ही समय में खबर बन गई और लोग ऑनलाइन हम पर बरसते रहे। वहीं ट्रोलिंग को लेकर अरमान मलिक ने कहा कि छोटी सोच वाले लोग ही हमेशा छोटी-छोटी बातें करते हैं. ऐसे लोगों की बातों से हमारे जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ता। जो लोग हमें अच्छी तरह जानते हैं वे हमारी खबर से खुश हैं।