फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का में ‘बेशरम रंग’ (Bsharam Rang) गाने का विवाद भले ही गहरा रहा हो लेकिन दर्शक भी समझते हैं कि क्या गलत है? क्या सही? यही कारण है कि एक तरफ राजनीतिक दल और कुछ लोग ‘बायकॉट पठान’ (Boycott Pathaan) का गीत गा रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस शाहरुख खान (Shahrukh Khan)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सपोर्ट में भी उतर आए हैं. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani) का एक डायलॉग वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस एक फैन ने शेयर किया है, जो यह इशारा कर रहा है कि रंग का कोई धर्म नहीं होता.
दीपिका पादुकोण जब से ‘बेशरम रंग’ के जरिए अलग अंदाज में सामने आई हैं. तब ही से उनके लुक और डांस की सभी जगह तारीफ हो रही है. दीपिका नया रंग उनके फैंस को बहुत भा रहा है. यही कारण है कि जब एक वर्ग दीपिका, शाहरुख और ‘पठान’ पर निशाना साध रहा है तो दूसरा फैन वर्ग उनके सपोर्ट में उतर गया है.
दीपिका की सारी फिल्मों में मुझे बाजीराव मस्तानी फिल्म का ये डायलॉग बोहत पसंद हैं ❤️#दीपिका #पठान #SRK pic.twitter.com/lF2ImPWEkL
— shaikh_K.H (@KhadarS89748026) December 17, 2022
इंसान का मन काला हो जाता है…
फैंस नहीं चाहते कि शाहरुख और दीपिका की यह फिल्म ‘बायकॉट’ की बलि चढ़ जाए. यही कारण है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी बातें पोस्ट कर रहे हैं, जो फिल्म को सपोर्ट करे. इसी कड़ी में जब ‘भगवा बिकिनी’ को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है तो फैंस ने इसे लेकर भी अपनी बात रखना शुरू कर दिया है. एक फैन ने ‘बाजीराव मस्तानी’ का एक डायलॉग शेयर किया है. फिल्म के इस हिस्से में प्रियंका चोपड़ा के बच्चे की मुंह दिखाई पर दीपिका जाती हैं. इसी दौरान रंग को लेकर वे अपनी बात रखती हैं. वे कहती दिखती हैं कि रंग का कोई धर्म नहीं होता लेकिन कभी कभी इंसान का मन जरूर काला हो जाता है.