आप सभी लोग द कपिल शर्मा शो की अर्चना पूरन सिंह को तो काफी अच्छी तरीके से जानते ही होंगे अर्चना अक्सर ही है द कपिल शर्मा शो में लोगों को मनोरंजन करते हुए नजर आती हैं. ऐसे में आपको बता दे अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में हंसने के लिए पैसे लेती है लेकिन कई बार अर्चना को दुख भरी हालात में भी हंसना पड़ता है तो एक ऐसा ही किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं जो अर्चना पूरन सिंह की सास की मौत से लेकर जुड़ा है!
आपको बता दें द कपिल शर्मा शो पिछले कुछ दिनों के लिए बंद हो गया है और अब आपको अर्चना पुराण सिंह India’s laughter Champion शेखर सुमन के साथ बतौर जज के रूप मैं नजर आने वाली है इस शो के दौरान अभिनेत्री ने एक किस्सा सुनाया है जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी की आंखें भर आई है!
ऐसे में इस शो के इवेंट के दौरान शेखर सुमन ने बताया कि अर्चना को दूसरी जगह जाकर काम मांगने की जरूरत भी नहीं पड़ती है वह खुद ही उनके पास चले आते हैं क्योंकि वह हमेशा ही दूसरों को हंसाते हैं और खुद के लिए भी हंसती हैं लेकिन इस शो में जैसे ही अभिनेत्री की हंसी का जिक्र हुआ तो अर्चना ने अपना किस्सा सुनाना स्टार्ट कर दिया उन्होंने अपने किस्से में कहा कि हम हमेशा ही लोगों को हंसाते रहते हैं लेकिन कई बार हमारी हंसी में दर्द भी छिपा होता है जो हम लोगों को महसूस नहीं होने देते हैं!
View this post on Instagram
ऐसे में इस शो के दौरान अभिनेत्री ने एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने कहा है कि जब मैं कॉमेडी सर्कस की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी थी उस वक्त मेरी सास की तबीयत काफी ज्यादा खराब थी और उन्हें इलाज के लिए अंबानी हॉस्पिटल में भी ले जाया गया था लेकिन मुझे सूट पर भी जाना था और मैं सूट पर चली गई थी लेकिन जब अर्चना पूरन सिंह को यह पता चला कि उनकी साथ अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उन्होंने शूटिंग वाले को बोला कि मुझे अभी फौरन जाना पड़ेगा मेरी सास का निधन हो गया है इस पर वह लोग बोले मैं आप 15 मिनट में अपना रिएक्शन देने के बाद ही जा सकती हैं!
जिसके बाद में अर्चना पूरन सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि उस समय मेरे सारे रिएक्शन हंसने वाले थे और मुझे एक पंच मारना था ऐसे में लोगों को यह मतलब नहीं है कि कौन धीरे से हंस रहा है कौन ज्यादा सराय कौन कैसे आसरा है मुझे सिर्फ हंसना था और मैं उस वक्त यह सोच रही थी कि कैसे 15 मिनट पूरे हो और मैं यहां से जाऊं लेकिन मैं उस वक्त अंदर से इतनी ज्यादा रो रही थी कि मेरे लिए वह समय काफी ज्यादा बुरा था!