बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने काम से ज्यादा मेरी जिंदगी से जुड़ी बातों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं ! सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है ! आए दिन अपनी और अपने बेटों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है ! अपने पति सैफ अली खान को लेकर करीना कपूर ने कहा कि मैं उनसे बेहद इंप्रेस है !
क्योंकि वह अपने चार बच्चों का पालन पोषण बेहद अच्छे तरीके से कर रहे हैं ! बता दें कि सैफ अली खान के पहले पत्नी अमृता सिंह के साथ उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम खान है ! अब उनकी दूसरी पत्नी यानि करीना कपूर खान के साथ भी दो बच्चे तैमूर और जेह है ! एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपने बच्चों और सैफ अली खान को लेकर कई बातों का खुलासा किया !
Saif Ali Khan से परेशान हुई Kareena Kapoor
उनका कहना है कि सैफ अली खान अपने चारों बच्चों को बराबर टाइम देते हैं ! करीना और सैफ के छोटे बेटे का जन्म पिछले साल ही हुआ है ! बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और उनके बेटे जेह में पूरे 25 साल का अंतर है ! बात करें दोनों की शादी तो सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी ! उनके बड़े बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था !
हाल ही में एक्ट्रेस ने मैगजीन वोग से बात करते हुए दिलचस्प बात कह दी ! एक्ट्रेस ने कहा सैफ के जीवन के हर दशक में उनका एक बच्चा पैदा हुआ है ! उनकी जिंदगी के बीच में 20 वें , 30 वें , 40 वें , 50 वें दशक में एक बच्चा पैदा हुआ है ! लेकिन अब मैंने सैफ को अच्छे से कह दिया है कि उनके 60 वें दशक में ऐसा कुछ नहीं होने वाला !
अपनी इंटरव्यू में करीना आगे कहती हैं “सैफ के जैसे खुले दिमाग का व्यक्ति ही अपनी जिंदगी के अलग अलग दौर में 4 बच्चों का पिता बन सकता है”
करीना ने सैफ को दी हिदायत
करीना अपने बेटो और उनके पिता सैफ अली खान के बीच की बॉन्डिंग पर भी बात करती हैं ! उन्होंने कहा अब हम अपने सबसे छोटे बेटे को टाइम देने पर ज्यादा बात करते हैं ! अगर सैफ शूटिंग में बिजी होते हैं ! तो मैं घर पर रहने की कोशिश करती हूं ! अगर वहीं अगर मुझे शूटिंग पर जाना होता है !
सिर्फ मेरी जगह घर पर रुकने की कोशिश करते हैं ! उन्होंने आगे बताया कि तैमूर और उनके पिता के बीच में काफी अच्छी बोर्डिंग है ! अक्सर दोनों एसी , डीसी और स्टीली ,डेन को सुनते हैं ! तैमूर कहता है ‘अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड है’ करीना कपूर का कहना है कि उनका बेटा तैमूर बिल्कुल अपने पिता के जैसा रॉकस्टार बनना चाहता है !