‘अब कोई बच्चा नहीं होगा पैदा’ करीना कपूर हुई सैफ अली खान से परेशान, जानिए पूरा मामला

‘अब कोई बच्चा नहीं होगा पैदा’ करीना कपूर हुई सैफ अली खान से परेशान, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने काम से ज्यादा मेरी जिंदगी से जुड़ी बातों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं ! सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है ! आए दिन अपनी और अपने बेटों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है ! अपने पति सैफ अली खान को लेकर करीना कपूर ने कहा कि मैं उनसे बेहद इंप्रेस है !

क्योंकि वह अपने चार बच्चों का पालन पोषण बेहद अच्छे तरीके से कर रहे हैं ! बता दें कि सैफ अली खान के पहले पत्नी अमृता सिंह के साथ उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम खान है ! अब उनकी दूसरी पत्नी यानि करीना कपूर खान के साथ भी दो बच्चे तैमूर और जेह है ! एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपने बच्चों और सैफ अली खान को लेकर कई बातों का खुलासा किया !

Saif Ali Khan से परेशान हुई Kareena Kapoor

‘अब कोई बच्चा नहीं होगा पैदा’ करीना कपूर हुई सैफ अली खान से परेशान, जानिए पूरा मामला

उनका कहना है कि सैफ अली खान अपने चारों बच्चों को बराबर टाइम देते हैं ! करीना और सैफ के छोटे बेटे का जन्म पिछले साल ही हुआ है ! बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और उनके बेटे जेह में पूरे 25 साल का अंतर है ! बात करें दोनों की शादी तो सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी ! उनके बड़े बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था !

हाल ही में एक्ट्रेस ने मैगजीन वोग से बात करते हुए दिलचस्प बात कह दी ! एक्ट्रेस ने कहा सैफ के जीवन के हर दशक में उनका एक बच्चा पैदा हुआ है ! उनकी जिंदगी के बीच में 20 वें , 30 वें , 40 वें , 50 वें दशक में एक बच्चा पैदा हुआ है ! लेकिन अब मैंने सैफ को अच्छे से कह दिया है कि उनके 60 वें दशक में ऐसा कुछ नहीं होने वाला !

अपनी इंटरव्यू में करीना आगे कहती हैं “सैफ के जैसे खुले दिमाग का व्यक्ति ही अपनी जिंदगी के अलग अलग दौर में 4 बच्चों का पिता बन सकता है”

करीना ने सैफ को दी हिदायत

‘अब कोई बच्चा नहीं होगा पैदा’ करीना कपूर हुई सैफ अली खान से परेशान, जानिए पूरा मामला

करीना अपने बेटो और उनके पिता सैफ अली खान के बीच की बॉन्डिंग पर भी बात करती हैं ! उन्होंने कहा अब हम अपने सबसे छोटे बेटे को टाइम देने पर ज्यादा बात करते हैं ! अगर सैफ शूटिंग में बिजी होते हैं ! तो मैं घर पर रहने की कोशिश करती हूं ! अगर वहीं अगर मुझे शूटिंग पर जाना होता है !

सिर्फ मेरी जगह घर पर रुकने की कोशिश करते हैं ! उन्होंने आगे बताया कि तैमूर और उनके पिता के बीच में काफी अच्छी बोर्डिंग है ! अक्सर दोनों एसी , डीसी और स्टीली ,डेन को सुनते हैं ! तैमूर कहता है ‘अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड है’ करीना कपूर का कहना है कि उनका बेटा तैमूर बिल्कुल अपने पिता के जैसा रॉकस्टार बनना चाहता है !

About Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *