जैसा की आप सभी लोगों को मालूम है बॉलीवुड के सितारों की शादी हो चुकी है और कहीं सितारों की शादी होने वाली है! शादी के इस सीजन को देखते हुए यह खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के अभिनेता है जो अपनी पत्नी से अलग होने के बाद भारी रकम भर रहे हैं इस लिस्ट में रितिक रोशन और सुजैन के अलावा कई बड़े कलाकारों का नाम शामिल है चलिए जानते हैं कि रितिक रोशन से लेकर यह बॉलीवुड के कलाकार अपनी पत्नी से अलग होने के बाद कितनी महंगी रकम चुका है!
सैफ अली खान अमृता सिंह
इस लिस्ट में नाम है अपने 13 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ शादी की थी हालांकि शादी के बाद इन दोनों के 2 बच्चे हुए थे जिसमें से एक का नाम सारा अली खान तो दूसरे का नाम इब्राहिम अली खान था! हालांकि इन दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं ठीक पाई थी और 13 साल के बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था! सैफ अली खान इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि अमृता से अलग होने की एलीमनी 5 करोड रुपए हैं!
मलाइका अरोड़ा अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की तलाक की खबरें भी अक्सर ही सोशल मीडिया पर सामने आती रहती थी बताया कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर की वजह से तलाक लिया था! लेकिन जानकारी के अनुसार बता दे मलाइका अरोड़ा एलीमनी में 10 करोड़ मांगे थे! लेकिन बाद में यह खबर सामने आई थी कि अरबाज खान मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बदले में 15 करोड़ रुपए दिए थे!
ऋतिक रोशन सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन का अलगाव बॉलीवुड का सबसे महंगा अलगाव माना जाता है। साल 2013 में शादी के 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया! रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन ने अलग होने के लिए भारी भरकम एलिमनी की डिमांड की थी! रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन ने 400 करोड़ रुपये मांगे थे जिसमें से ऋतिक रोशन ने उन्हें 380 करोड़ रुपये दे दिए हैं हालांकि ऋतिक रोशन ने अब तक गुजारा भत्ता की राशि की पुष्टि नहीं की है!
आमिर खान रीना दत्ता
आमिर खान ने 1986 में अपनी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता से शादी की थी। लेकिन साल 2002 में इनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अलगाव के लिए आमिर खान को रीना दत्ता को बड़ी रकम चुकानी पड़ी थी! हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आमिर खान ने रीना दत्ता को कितना एलिमनी दिया है!