सलमान खान अर्चना गौतम को देख बौखलाए, आगबबूला होकर बोले घर में लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर निकालने की भी

सलमान खान अर्चना गौतम को देख बौखलाए, आगबबूला होकर बोले घर में लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर निकालने की भी

बिग बॉस 16 एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें मनोरंजन के नाम पर उग्रता अकसर हावी रहती है. फिर चाहे यह हाव-भाव में हो या फिर जुबानी. मनोरंजन के नाम पर शो के कंटेस्टेंट अकसर लड़ते नजर आते हैं और एक दूसरे को कई बार वेवजह ही निशाना बनाते हैं. वैसे बिग बॉस हाउस में लड़ने की कोई वजह की जरूरत होती भी नहीं है.

सलमान खान अर्चना गौतम को देख बौखलाए, आगबबूला होकर बोले घर में लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर निकालने की भी

ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिल रहा है. घर में विकास मनकतला और अर्चना गौतम के बीच खूब जंग चल रही है. यही नहीं, अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच भी जमकर कहा सुनी हुई. इस कहासुनी में दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी सीमा लांघी. अब सीमा लांघी तो वीकेंड का वार में इसका नतीजा सामने आना जाहिर है.

बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अर्चना गौतम की क्लास ले रहे हैं. वह उनसे कह रहे हैं कि उनकी मुंहफट होने की आदत से उनकी पर्सनेलिटी की बाहर धज्जियां उड़ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 हालांकि हमेशा की तरह अर्चना गौतम ऐसा न करने की बात कहती है लेकिन सलमान खान उनसे कहते हैं कि अगर मैं तुम्हें शो में लाने की ताकत रखता हूं तो शो से बाहर ले जाने की भी ताकत रखता हूं. इस तरह सलमान खान ने सीधा इशारा अर्चना गौतम को अपने व्यवहार में सुधार लाने के लिए कहा है. वैसे सलमान खान वीकेंड का वार में शालीन भनोट की क्लास लेते हुए भी नजर आएंगे.

About Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *