आयरा खान (Ira Khan) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी की जब से सगाई हुई है, तब से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बता दें कि आयरा ने पिछले ही साल नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई थी. नूपुर आयरा के जिम ट्रेनर हैं और दोनों पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
इसी आयरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लू डीप नेक टॉप में अपने मंगेतर नुपूर के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आयरा और नुपूर एक अनोखा गेम खेलते दिख रहे हैं. दरअसल, ये अनोखा जरूर है, लेकिन आज कल ट्रेंडिंग में हैं. इस गेम में नुपूर और आयरा से कुछ सवाल किए जा रहे हैं और दोनों उंगलियों से इशारे में जवाब देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
नुपूर और आयरा खान से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं, जैसे- दोनों में किसने पहले प्रपोज किया? दोनों में किस की पहल पहले किसने की थी? आयरा और नुपूर में से कौन आलसी है? दोनों में कौन अड़ियल है?
वैसे गेम तो काफी मजेदार था, लेकिन नुपूर अपने ब्लू डीप नेक टॉप ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं. यूजर्स को उनके इस इस तरह से कपड़े पहनकर वीडियो शेयर करना पसंद नहीं आया.
एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हैं?’ वहीं, कुछ उनका मजाक भी बना रहे हैं. आयरा के साथ-साथ लोग उनके मंगेतर नुपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें, आयरा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने अकाउंट पर अपने लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आयरा को इंस्टा पर 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इस वजह से उनके शेयर करते ही उनके वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं.