हिंदी फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर की जिंदगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी को सामने लाने वाले करण जौहर ने अब अपनी ही लव स्टोरी का खुलासा किया है. वैसे आपको बता दें कि करण जौहर अभी तक सिंगल हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर कई बार निशाने पर भी आ चुके हैं. उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर कभी एक एक्ट्रेस से बेइंतहा प्यार करते थे। उन्होंने भी घर बसाने का सपना देखा था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी, आइए जानते हैं क्यों…
इस बात का जिक्र खुद एक इंटरव्यू में करण जौहर ने किया था कि उन्हें बचपन में एक लड़की से प्यार हो गया था। वह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना थीं। उन्होंने बताया कि ट्विंकल हमेशा से वह खास लड़की थी जिसे वह पागलों की तरह चाहते थे। वह उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन कभी अपने दिल की बात नहीं बता सका। बता दें कि करण और ट्विंकल बचपन में एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे।
ट्विंकल खन्ना को भी आया था आइडिया
करण ने ट्विंकल खन्ना की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के लॉन्च के मौके पर यह खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी. उन्होंने कहा था, ‘करण मुझसे प्यार करते थे, लेकिन तब मेरी छोटी-छोटी मूंछें थीं और जब भी करण मुझे देखते तो कहते- मुझे तुम्हारी मूंछें अच्छी लगती हैं।’
दिल टूट गया था
करण जौहर अपनी डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ट्विंकल खन्ना को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ट्विंकल ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। इसको लेकर करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘जब ट्विंकल ने मेरी डेब्यू फिल्म में काम करने से मना किया तो मेरा दिल टूट गया था।’